बाजपुर: देशभर में नागरिकता संशोधन विधेयक और जामिया में हुई हिंसा का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें: धनीराम ने 80 साल की उम्र में हाई स्कूल किया पास, पेश की मिसाल
प्रदर्शन कर रहे एक युवा इमरान कुरैशी ने कहा कि देश में नागरिकता का आधार मानवता के आधार पर होना चाहिए न कि धर्म पर. देशभर में चल रहे विरोध से पूरा समाज चिंतित है. इमरान ने कहा कि कहीं सीएए कानून हमारी एकता को खंडित न कर दे. युवाओं ने जामिया यूनिवर्सिटी में हुई छात्रों के साथ बर्बरता की निंदा करते हुए बिल को तुरंत निष्क्रिय करने की मांग की.