उधम सिंह नगर: जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण अभियान कार्यक्रम को लेकर 30 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को घर-घर जाकर कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार सेवन को लेकर जागरुक किया जा रहा है. वहीं, गुरुवार को बाजपुर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एकजुट होकर नगर में एक रैली निकाली.
पढ़ें:NIEPVD कुकर्म मामला: जुवेनाइल कोर्ट में पेश हुआ आरोपी छात्र, कमरे में नजरबंद करने के आदेश
बता दें कि उधम सिंह नगर की तहसील बाजपुर में 288 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किये गए हैं. जिससे इन सभी केंद्रों पर बच्चों को जागरुक किया जा रहा है. सभी केंद्रों पर बच्चों को पोष्टिक आहार नि:शुल्क वितरित किया जाता है. कुपोषण से बचने के लिए समय-समय पर बच्चों और उनकी मां को पौष्टिक आहार दिया जाता है. प्रसव से पहले मां को भी नि:शुल्क पौष्टिक आहार दिया जाता है.
केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिये अथक प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में 30 दिवसीय पौस्टिक आहार के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को बाजपुर नगर में एक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया.
पढ़ें:डॉक्टर दंपति ने मेडिकल कंपनी के नाम पर सहकर्मियों को लगाया लाखों का चूना, फरार
वहीं, इस मामले में बाल विकास परियोजना अधिकारी का कहना है कि बाजपुर में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सभी आंगनबाड़ी ने पोषण अभियान कार्यक्रम को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. यह अभियान को पूरे माह मनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों और लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक कर रहे हैं.