ETV Bharat / state

पति ने दोस्त के साथ मिलकर रची थी पत्नी की हत्या की साजिश, मामला दर्ज - attempt to murder case

महिला ने बताया कि वह बीते चार सालों से अपने पति के साथ मुरादाबाद में रहती है. बीते दिन महिला का पति उसे अपने दोस्त के साथ घुमाने के बहाने जंगल लाया था. इसी दौरान उसने महिला को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.

पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:02 PM IST

जसपुर: जंगल में अचेत हालत में मिली महिला की पहचान होने के बाद इस मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि उसका पति अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या के इरादे से उसे जंगल लेकर आया था. वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, कल देर शाम पतरामपुर वन क्षेत्र में वनकर्मियों को देख दो लोग एक महिला को जंगल में फेंककर भाग गये थे. वहीं, वनकर्मियों ने जंगल में बेसुध पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया और इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. महिला ने बताया कि वह बीते चार सालों से अपने पति के साथ मुरादाबाद में रहती है. बीते दिन महिला का पति उसे अपने दोस्त के साथ घुमाने के बहाने यहां लाया था. इसी दौरान उसने जंगल में महिला को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.

दोस्त के साथ मिलकर रची थी पत्नी की हत्या की साजिश.

पढ़ें- तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को चूना लगाता था ये शख्स, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

प्रभारी कोतवाल ललित जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता अधेड़ उम्र की है, जोकि मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली है. महिला ने बीस साल पहले घर से भागकर शादी की थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

जसपुर: जंगल में अचेत हालत में मिली महिला की पहचान होने के बाद इस मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि उसका पति अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या के इरादे से उसे जंगल लेकर आया था. वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, कल देर शाम पतरामपुर वन क्षेत्र में वनकर्मियों को देख दो लोग एक महिला को जंगल में फेंककर भाग गये थे. वहीं, वनकर्मियों ने जंगल में बेसुध पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया और इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. महिला ने बताया कि वह बीते चार सालों से अपने पति के साथ मुरादाबाद में रहती है. बीते दिन महिला का पति उसे अपने दोस्त के साथ घुमाने के बहाने यहां लाया था. इसी दौरान उसने जंगल में महिला को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.

दोस्त के साथ मिलकर रची थी पत्नी की हत्या की साजिश.

पढ़ें- तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को चूना लगाता था ये शख्स, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

प्रभारी कोतवाल ललित जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता अधेड़ उम्र की है, जोकि मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली है. महिला ने बीस साल पहले घर से भागकर शादी की थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Intro:summary_पति द्वारा अपनी ही पत्नि को मौत के घाट उतार ने के इरादे से जंगल लेकर पहुॅचने का मामला सामने आया हे।पुलिस ने महिला की तहरीर पर उस के पति व एक अन्य के खिलाफ अपहरण व हत्या के प्रयास मे मुकदमा कायम कर कर लिया हे।


एंकर-बीती देर सांय जसपुर के जंगल मे बेहोष मिली महिल की पुलिस ने पहचान कर ली हे।महिला को होष आने के बाद जो तसवीर सामने आई उस से पुलिस भी चैंक गई।पुलिस की माने तो महिला को उस का पति अपने एक दोस्त के साथ मिल कर उस को बहाने से बाईक पर इैठा कर उस की हत्या के इरो से लेकर आया था।दुपटटे से गला घोटने का प्रयास कर ही रहा था कि तभी वन विभाग के कर्मचारियों की गाडी की आवाज सुनकर वह बाईक छोड कर भाग गये ।पुलिस ने महिला के पति व उस के दोस्त के विरूध अपहरण व हत्या के प्रयास का अभियोग पंजीकृत किया हे।
Body:वीओं-बता दे कि कल देर सांय जसपुर के पतरामपुर वन क्षेत्र में वनकर्मियों को देख दो लोग एक महिला को जंगल में फेंक भाग गये थेे। वनकर्मियों ने बेहोश महिला को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच षुरू कर दी थी। देर रात्रि तक महिला को होष ना आने के कारण चिक्तिसकों ने रेफर कर दिया था।महिला अधेड उम्र की थी। वहीं आशंका लगाई जा रही थी कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया होगा।प्रातः महिला को होष मे आने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उस का नाम रेखा उर्फ मुषकान हे।वह बीते चार सालों से मुरादबाद हरतले निवासी युसूफ के साथ बतौर पतनी के रूप मे रह रही हे।आरोप हे कि महिला के पति युसूफ उस को किसी बहाने बाईक पर बैठाकर यहाॅ लाया था।साथ मे उसने ठाकुद्वारा मुरादबाद के अपने एक दोस्त को भी साथ बैठा लिया।कल सांय तक उस को जंग लमे लेकर घूमता रहा।इस पर उसने आपत्ति जताई तो उस के पति युसूफ ने उस की पिटाई कर दुपटटे से गला घोट कर हत्या करना चाहता था।जिस पर वह बेहोष हो गई फिर उस को होष अस्पताल मे आया।पुलिस ने महिला की तहरीर पर युसूफ व उस के दोस्त पर म         मुकदमा दर्ज कर मामले की तफषीष षरू कर दी हे।घटना स्थल पर मिली बाईक को पुलिस ने कबजे मे ले लिया हे।
बाईट-ललित जोषी,प्रभारी कोतवाल जसपुर।
Conclusion:वीओं-पुलिस की मोने तो बेहोष मिली अधेड उम्र की हे।वहीं मेडिकल रिपोर्ट मे भी बलातकार की पुष्टि नही हुई हे।प्रभारी कोतवाल ललित जोषी ने बताया कि महिला मूलरूप से हरयाणा की बताई जा रही हे।बीस वर्ष पूर्व अपने घर से भाग कर यूपी के फरीदपुर बरेली के रहने वाले एक दूसरे समुदाय के युवक से षादी कर ली थी।जहाॅ उस को चार संतानों को भी जन्म दिया।चार वर्ष पूर्व मुरादबाद के युसूफ के संपर्क मे आई जिस पर उस ने वहाॅ से भाग कर युसूफ से षादी कर ली थी। प्रभारी कोतवाल ललित जोषी का कहना हे कि जाॅच उपरांत आरोपीयों को षीघ्र ही गिरफतार किया जायगा।
Last Updated : Nov 13, 2019, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.