ETV Bharat / state

रुद्रपुर: SOG टीम के साथ मारपीट मामले में 30 के खिलाफ FIR, 4 गिरफ्तार - case against 30 in Rudrapur

रुद्रपुर में एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने गई एसओजी टीम के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Rudrapur SOG team attacked
Rudrapur SOG team attacked
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 4:31 PM IST

रुद्रपुर: एसओजी की टीम के साथ मारपीट और महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी के दारोगा सुरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर 10 नामजद एवं 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, रुद्रपुर में कैश कलेक्शन कर्मचारी से हुई 10 लाख की लूट के मामले में एसओजी की टीम दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध के घर पर दबिश दी थी. इस दौरान घर की महिलाओं और आसपास के 20 से 30 लोगों ने एसओजी की टीम को घेर लिया. इसी बीच संदिग्ध निरंजन मंडल अंधेरे का फायदा उठा कर कई राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गया.

दारोगा सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरंजन की पत्नी चंपा मंडल ने शोर कर आसपास के लोगों को बुला दिया, जिसमे महानन्द निवासी जगदीशपुर दिनशपुर, राकेश अधिकारी, मनोज अधिकारी, राजेश अधिकारी, रामेश्वर मण्डल, सुभाष मण्डल, अमित, रानी अधिकारी आदि करीब 20-30 लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे. साथ ही मनोज अधिकारी ने धर्मवीर सिंह की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया, जिसके बाद उक्त आरोपी को धक्का देकर पिस्टल वापस ली गयी.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस को लगा झटका, पुरोला विधायक राजकुमार की हुई 'घर वापसी'

दारोगा सुरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक रामेश्वर मंडल ने महिला कांस्टेबल के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसे से पीटने लगा. इतना ही नहीं रामेश्वर मंडल ने महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ भी की गई. मामले की सूचना एसओजी प्रभारी थाना दिनेशपुर को दी गयी. पुलिस को आता देख सभी लोग भाग खड़े हुए, लेकिन टीम ने तीन आरोपी राकेश अधिकारी, मनोज अधिकारी और राजेश अधिकारी सहित चंपा मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसओ अशोक कुमार ने बताया कि टीम के साथ मारपीट व महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ के मामले में 10 आरोपी नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

रुद्रपुर: एसओजी की टीम के साथ मारपीट और महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी के दारोगा सुरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर 10 नामजद एवं 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, रुद्रपुर में कैश कलेक्शन कर्मचारी से हुई 10 लाख की लूट के मामले में एसओजी की टीम दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध के घर पर दबिश दी थी. इस दौरान घर की महिलाओं और आसपास के 20 से 30 लोगों ने एसओजी की टीम को घेर लिया. इसी बीच संदिग्ध निरंजन मंडल अंधेरे का फायदा उठा कर कई राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गया.

दारोगा सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरंजन की पत्नी चंपा मंडल ने शोर कर आसपास के लोगों को बुला दिया, जिसमे महानन्द निवासी जगदीशपुर दिनशपुर, राकेश अधिकारी, मनोज अधिकारी, राजेश अधिकारी, रामेश्वर मण्डल, सुभाष मण्डल, अमित, रानी अधिकारी आदि करीब 20-30 लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे. साथ ही मनोज अधिकारी ने धर्मवीर सिंह की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया, जिसके बाद उक्त आरोपी को धक्का देकर पिस्टल वापस ली गयी.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस को लगा झटका, पुरोला विधायक राजकुमार की हुई 'घर वापसी'

दारोगा सुरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक रामेश्वर मंडल ने महिला कांस्टेबल के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसे से पीटने लगा. इतना ही नहीं रामेश्वर मंडल ने महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ भी की गई. मामले की सूचना एसओजी प्रभारी थाना दिनेशपुर को दी गयी. पुलिस को आता देख सभी लोग भाग खड़े हुए, लेकिन टीम ने तीन आरोपी राकेश अधिकारी, मनोज अधिकारी और राजेश अधिकारी सहित चंपा मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसओ अशोक कुमार ने बताया कि टीम के साथ मारपीट व महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ के मामले में 10 आरोपी नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Sep 12, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.