काशीपुर: चीन में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में पॉवर लिफ्टिंग में सीबी-सीआईडी में तैनात एएसआई मुकेश पाल ने रजत पदक हासिल किया. जिसके बाद पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों ने उनके वापस घर आने पर उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. वहीं उन्होंने जीत के बाद मिली 6.5 लाख रुपये की धनराशि को आपदा पीड़ितों के लिए दान कर दिया.
बता दें कि 15 अगस्त को चीन में विश्व पुलिस गेम्स का आयोजन किया गया था. जिसमें उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मुकेश पाल ने रजत पदक जीता. विश्व पुलिस गेम्स में उन्होंने पावर लिफ्टिंग में रजत जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. साथ ही गेम से मिलने वाली 3 लाख 50 हजार की धनराशि को उन्होंने आपदा पीड़ितों को देने की भी घोषणा की.
पढे़ं- संदिग्ध पदार्थ खाने से बिगड़ी आचार्य बालकृष्ण की हालत, अगले 48 घंटे होंगे अहम
वहीं उत्तराखंड सरकार से मिलने वाले तीन लाख रुपये को उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों को देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह पैसों के लिए नहीं खेलते, बल्कि देश का नाम रोशन करने के लिए खेलते हैं.