ETV Bharat / state

अयोध्या मामला: ASP ने काशीपुर कोतवाली में देर रात की आपात बैठक, जनपद में धारा 144 लागू

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 2:09 AM IST

अयोध्या विवाद मामले में आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. जिसके देखते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. उधम सिंह नगर में धारा 144 लगा दी है. सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

काशीपुर

काशीपुर: अयोध्या विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच का फैसला आने वाला है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. तो वहीं, उधम सिंह नगर जिले में धारा 144 लगा दी गई है. काशीपुर कोतवाली में रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने सभी चौकी, थाना प्रभारियों और पीएसी के जवानों के साथ आपात बैठक की.

अयोध्या मामले को लेकर काशीपुर में पुलिस की आपात बैठक.

काशीपुर कोतवाली में एएसपी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने सभी पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के जवानों से अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने के निर्देश दिए है. बैठक के बाद डॉ. जगदीश चंद्र ईटीवी भारत को बताया कि दिनभर पुलिस जवान सादी वर्दी में अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक फैसले को देखते हुए पूरे शहर को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है.

पढ़ें- राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही आम जनता से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि फैसला किसी के भी पक्ष में आये, सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना है.

काशीपुर: अयोध्या विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच का फैसला आने वाला है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. तो वहीं, उधम सिंह नगर जिले में धारा 144 लगा दी गई है. काशीपुर कोतवाली में रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने सभी चौकी, थाना प्रभारियों और पीएसी के जवानों के साथ आपात बैठक की.

अयोध्या मामले को लेकर काशीपुर में पुलिस की आपात बैठक.

काशीपुर कोतवाली में एएसपी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने सभी पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के जवानों से अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने के निर्देश दिए है. बैठक के बाद डॉ. जगदीश चंद्र ईटीवी भारत को बताया कि दिनभर पुलिस जवान सादी वर्दी में अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक फैसले को देखते हुए पूरे शहर को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है.

पढ़ें- राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही आम जनता से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि फैसला किसी के भी पक्ष में आये, सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना है.

Intro:

Summary- देश के सबसे विवादास्पद मुद्दों में से एक अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में कल सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच का फैसला आने वाला है। इसको लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। इसी के अंतर्गत काशीपुर कोतवाली में रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की एक आपात बैठक आहूत की गई।

एंकर- देश के सबसे विवादास्पद मुद्दों में से एक अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में कल सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच का फैसला आने वाला है। इसको लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। इसी के अंतर्गत काशीपुर कोतवाली में रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की एक आपात बैठक आहूत की गई।
Body:वीओ- काशीपुर कोतवाली में एएसपी डॉक्टर जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सभी चौकियों और थानों के प्रभारियों समेत सभी पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के जवानों की आहूत आपात बैठक में सुबह 10:30 बजे अयोध्या मामले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अंतर्गत सभी पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के जवानों से अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरते जाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि दिन भर पुलिस टीमों के अलावा सादे वस्त्रों में पुलिस टीमें तैनात रहेंगी। इस आने वाले ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर पूरे शहर को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है। इसी के साथ साथ सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर दिया गया है इस तरह के असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा तथा इस दौरान मीडिया के माध्यम से भी आम जनता से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि फैसला जिस किसी के भी पक्ष में आए आम जनता से अपील है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।
बाइट- डॉ. जगदीश चंद्र,एएसपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.