रुद्रपुर: गदरपुर नगर में काफी समय से एक बड़े अस्पताल खोले जाने की मांग की जा रही थी. इस कार्य का पूरा करने के लिए श्री जय भवानी जागरण मंडल ने बड़ा कदम उठाते हुए जय भवानी अस्पताल का निर्माण किये जाने की शुरुआत कर दी है. जिसका भूमि पूजन पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय ने किया. इस अस्पताल को बनने में दो वर्ष का समय लगेगा. ये अस्पताल ट्रस्ट के रूप में संचालित होगा.
आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत निकट अवध मोटर्स के पास रुद्रपुर रोड पर जय भवानी जागरण मंडल के तत्ववाधान में जय भवानी अस्पताल का पूरे विधि विधान के साथ भव्य शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अरविंद पांडेय, महामण्डलेश्वर संत धर्मदेव महाराज, गुरु गायत्री नाथ महाराज प्रेम आश्रम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बन गया बर्फ का पहाड़ !, रोड साफ करने में BRO को छूट रहे पसीने
मंडल अध्यक्ष सोमनाथ छाबड़ा ने बताया जय भवानी अस्पताल 20 बेड का होगा. यहां 10 प्राइवेट रूम होंगे. ये अस्पताल करीब 6 करोड़ की लागत से बनेगा. अस्पताल दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व में जय भवानी जागरण मंडल इस जमीन पर भव्य मंदिर का निर्माण करने जा रहा था. लेकिन गदरपुर क्षेत्र में अस्पताल की मांग को देखते हुए यहां अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया.