ETV Bharat / state

काशीपुरः देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को दी तहरीर

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 5:06 PM IST

काशीपुर में नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हो गए. जिसके बाद उन्होंने आईटीआई थाने पहुंचकर मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी.

kashipur police

काशीपुरः पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ता काशीपुर थाने पहुंचे. जहां पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में तहरीर दी. साथ ही मामले पर कार्रवाई करने की मांग की.

हिंदूवादी संगठन ने दर्ज कराई तहरीर.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पांडे गांव में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन किया जा रहा था. आरोप है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे काशीपुर और आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा, नगर निगम की टीम से भिड़े दुकानदार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हो गए. जिसके बाद उन्होंने आईटीआई थाने पहुंचकर मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी. साथ ही पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः कोचिंग सेंटर मारपीट मामलाः पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

वहीं, मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. इसमें पूछताछ के लिए संबंधित पक्षों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि मामला सच साबित होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

काशीपुरः पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ता काशीपुर थाने पहुंचे. जहां पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में तहरीर दी. साथ ही मामले पर कार्रवाई करने की मांग की.

हिंदूवादी संगठन ने दर्ज कराई तहरीर.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पांडे गांव में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन किया जा रहा था. आरोप है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे काशीपुर और आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा, नगर निगम की टीम से भिड़े दुकानदार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हो गए. जिसके बाद उन्होंने आईटीआई थाने पहुंचकर मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी. साथ ही पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः कोचिंग सेंटर मारपीट मामलाः पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

वहीं, मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. इसमें पूछताछ के लिए संबंधित पक्षों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि मामला सच साबित होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Summary- काशीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। मामले की भनक जब हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने आईटीआई थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

एंकर- प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया के दौरान काशीपुर के ग्राम बरखेड़ा पांडे में पाकिस्तान समर्थित नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया इससे गुस्साए हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काशीपुर में थाने में पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्रवाई की तहरीर पुलिस को सौंपी।
Body:वीओ- दरअसल पूरे प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा पांडे में पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद पर गांव के ही फिरोज नाम का युवक चुनाव लड़ रहा है। फिरोज के चुनाव नामांकन के दौरान फिरोज के समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से एकाएक काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा और सुना उसका खून खौल गया। इस वीडियो की को जब काशीपुर के हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर देखा तो उन से रहा न गया और आज दर्जनों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्र होकर आईटीआई थाने जा पहुंचे और पुलिस से इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों के मुताबिक पुलिस के द्वारा मामला संज्ञान में ले लिया गया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है और इसमें पूछताछ के लिए संबंधित पक्षों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि यह बात सत्य पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
बाइट- यशपाल राजहंस, विश्व हिंदू परिषद नेता
बाइट- डॉक्टर जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षकConclusion:
Last Updated : Sep 25, 2019, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.