रुद्रपुर: उत्तराखंड में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. ऐसे ही घिनौने कृत्य का एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट ने पर्दाफाश किया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर वहां देह व्यापार कराने वाले स्पा संचालक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि स्पा सेंटर का संचालक और मालिक कुछ लड़कियों से जबरन देह व्यापार करा रहा था. पुलिस ने चार लड़कियों को भी रेस्क्यू किया है.
एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट को सूचना मिली थी कि किच्छा क्षेत्र में रोडवेज चौक से आगे द रिलेक्स स्पा सेंटर में काफी समय से अनैतिक कार्य हो रहा है. सूचना पर कल 7 दिसंबर देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो संचालक नवल निवासी फरीदाबाद हरियाणा समेत कई ग्राहकों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- तमंचे पर डिस्को करने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोचा, स्मैक तस्कर भी पुलिस के हाथ आया
पूछताछ पर पकड़े गये संचालक नवल ने बताया गया कि स्पा सेंटर का मालिक जतिन है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है. वह स्पा सेंटर का संचालन करता है. जतिन फरीदाबाद और गुरुग्राम से अपने साथ दो युवतियों को यहां पर लेकर आया और इसी स्पा सेंटर में दिनरात काम के लिये रखा है. वहीं दो अन्य युवतियों को रुद्रपुर शहर से बुलाया गया है.
टीम ने जब युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह काफी गरीब घर से है. जतिन और नवल ने उन्हें कहकर यहा रखा कि तुम्हे सैलरी देंगे, लेकिन बाद में यह कहने लगा कि अनैतिक कार्य करने पर ग्राहक जो पैसे देगे वो ही उनकी सैलरी होगी. मना करने पर उन्होंने युवतियों को सेंटर से निकालने की धमकी दी.
मजबूरी में पैसों के लिये उन्होंने अनैतिक कार्य किया. टीम को मौके पर किसी भी कस्टमर की एंट्री नहीं पायी. इसके अलावा थैरेपिस्ट का प्रमाण पत्र व कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं पाया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मालिक की धर पकड़ की जा रही है.