रुद्रपुर: एसपीओ के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी मामले में पंतनगर पुलिस ने बीजेपी नेता पर एनसीआर दर्ज किया है. जिससे नाराज कई एसपीओ अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं. वहीं, कई एसपीओ ने पुलिस की आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है.
पंतनगर के निवासी बीजेपी नेता सचिन शर्मा ने अपने फेसबुक एकाउंट में एसपीओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में बीजेपी नेता शेखर कोरंगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एसपीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. जिस पर शांतिपुरी के करीब आधा दर्जन से अधिक एसपीओ ने सचिन शर्मा और शेखर सिंह कोरंगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, 25 जून को लिखित शिकायत पत्र पंतनगर थाने में दी गई थी.
पढ़ें: सभी सुविधाओं से लैस हुआ डोईवाला रेलवे स्टेशन, कालाकल्प के बाद दिखने लगा खूबसूरत
बीजेपी नेताओं से मामला जुड़ा होने के चलते पहले पुलिस ने पहले मामले को टालने की कोशिश की. लेकिन एसपीओ द्वारा नाराजगी जताने के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. लेकिन एसपीओ पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे है.
सूत्रों की माने तो कई एसपीओ ने पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया है. वहीं, इस मामले में पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एसपीओ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले एक युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.