पंतनगर: कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है. कस्टडी से आरोपी के फरार होनी की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया.
पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा के विनोद कुमार पांडेय ने धारचूला पिथौरागढ़ निवासी अक्षय कुमार ओली को पंतनगर विश्वविद्यालय में पुस्तकालय सहायक पद पर नौकरी दिलाने की एवज में 1 लाख 26 हजार रुपए दिए थे. अक्षय जब पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ज्वॉइनिंग के लिए पहुंचा तो उसे ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार@3 सालः 'दून के धाकड़' के सवाल और सीएम त्रिवेंद्र के जवाब
पुलिस ने मामले में विनोद कुमार पांडेय को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से हिरासत में लेकर थाने ले आई थी, जहां से वो फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस की टीमें आरोपी युवक की तलाश में जुट गई हैं.