खटीमा: युवा शिक्षक अमन अग्रवाल मारवाड़ी ने पर्यावरण संदेश देने के लिए अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है. अमन आगामी चार फरवरी को विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में अपने विवाह निमंत्रण में वो एक बारहमासी गुलाब का पौधा दे रहे हैं, जिससे समाज पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुक हो सके. देखिए इस युवा की अनूठी पहल पर एक रिपोर्ट.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमन ने अपने घर पर ही प्रिंटर से एक सादे पेज पर निमंत्रण पत्र छापा है, साथ ही वे इस निमंत्रण पत्र के साथ एक गुलाब का पौधा भी दे रहे हैं. अमन ने विवाह के मौके पर समाज को पर्यावरण का संदेश देने के लिए लगभग ढाई सौ गुलाब के पौधे मंगवाए हैं. जिन्हें वह निमंत्रण पत्र के साथ पैक करवाकर शादी के कार्ड के साथ बांट रहे हैं.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमन की इस पहल का शहरभर के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है. 27 वर्षीय अमन अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते हैं. दो साल पहले वे 'मैं छुं उत्तराखंडी' नाम से फेसबुक फ्रेम बनाकर लाखों लोगों तक पहुंच चुके हैं. इसके लिए गूगल भी अमन को सम्मानित कर चुका है. वहीं अब अपने शादी के मौके पर इस तरह के सामाजिक संदेश से एक बार फिर अमन फिर चर्चाओं में हैं.