ETV Bharat / state

काशीपुर: आज से खुल गए सभी धार्मिक स्थल, श्रद्धालुओं ने की ये कामना

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:26 AM IST

देवभूमि में आज से सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने इष्ट देवों के दर्शन किए. धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस के जल्द खात्मे की कामना की.

kashipur
खुले सभी धार्मिक स्थल

काशीपुर: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं. संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था. लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल भी बंद करवा दिए थे. अनलॉक 1.0 के फेज 2 में आज से कुछ गाइड लाइन के साथ धार्मिक स्थल खुल गए हैं.

खुल गए सभी धार्मिक स्थल

देवभूमि उत्तराखंड में भक्तों के लिए आज से सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. भक्त, अपने इष्ट देव के दर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत धार्मिक स्थल पर पहुंचने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य है. काशीपुर में सभी धर्म गुरुओं और स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य करार दिया.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघरों को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में अपने-अपने इष्ट देवों के दर्शन करने को खासी उत्सुकता दिखी. सभी श्रद्धालुओं ने इस धरती से कोरोना वायरस के जल्द खात्मे की प्रार्थना की. धर्म गुरुओं ने बताया कि धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. जो श्रद्धालु मास्क लगा कर आ रहे हैं उन्हीं को धर्म स्थलों के भीतर आने दिया जा रहा है.

काशीपुर: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं. संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था. लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल भी बंद करवा दिए थे. अनलॉक 1.0 के फेज 2 में आज से कुछ गाइड लाइन के साथ धार्मिक स्थल खुल गए हैं.

खुल गए सभी धार्मिक स्थल

देवभूमि उत्तराखंड में भक्तों के लिए आज से सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. भक्त, अपने इष्ट देव के दर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत धार्मिक स्थल पर पहुंचने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य है. काशीपुर में सभी धर्म गुरुओं और स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य करार दिया.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघरों को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में अपने-अपने इष्ट देवों के दर्शन करने को खासी उत्सुकता दिखी. सभी श्रद्धालुओं ने इस धरती से कोरोना वायरस के जल्द खात्मे की प्रार्थना की. धर्म गुरुओं ने बताया कि धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. जो श्रद्धालु मास्क लगा कर आ रहे हैं उन्हीं को धर्म स्थलों के भीतर आने दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.