देहरादून: शहर में बरसात के दौरान जगह-जगह गड्डे हो रखे हैं. जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख लेते हुए निर्देश जारी किये हैं. जिलाधिकारी ने कहा जब तक खुदी सड़कें दुरुस्त नहीं करते, तब-तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहीं मिलेगी. जिलाधिकारी ने 25 अक्टूबर तक सभी सड़कें ठीक करने की समय-सीमा निर्धारित की है.
‘निर्माण कार्यों के बाद तत्काल सड़क सुधार करें, तभी दी जाएगी नए कार्यों की अनुमति‘ यह बात जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ आयोजित बैठक में कही. अधूरे निर्माण, सड़क के गड्डों, पानी लीकेज की शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाई. बिना अनुमति के सड़क की खुदाई पर कार्यवाही होगी. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों की अनुमति प्रक्रिया को तलब किया. जिलाधिकारी ने जनपद में पाईपलाइन लीकेज, मरम्मत के लिए जलसंस्थान की जवाबदेही तय की गई. इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने नई पहल करते हुए अलग मद बना दिया है. जिससे विभाग बजट की कमी आड़े आने की शिकायत नही कर पाएंगे. निर्माण कार्यों की अनुमति को जिलाधिकारी ने सरल कर दिया है. अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, यातायात पुलिस, लोनिवि,आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एक ही टेबल पर निर्णय होगा.
Until existing roads are repaired, no new excavation permits will be granted! A firm stance has been taken to ensure that ongoing projects are completed and roads restored before new works commence. Departments are directed to coordinate effectively to resolve issues. pic.twitter.com/6M9OvQaDet
— District Magistrate, Dehradun (@dmdehradun) September 21, 2024
जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय करते हुए निर्माण कार्यों की अनुमति के लिए क्षेत्रवार डिटेल प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्यों की अनुमति के लिए लोनिवि को कार्य डिटेल प्रस्तुत करेंगे.