ETV Bharat / state

सड़कों के गड्ढों को लेकर सख्त हुए डीएम, ठीक करने के लिए दिया 25 अक्टूबर तक का समय - Dehradun DM Savin Bansal

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Dehradun DM Savin Bansal, potholes on dehradun roads सड़कों के गड्डों के मामले पर देहरादून डीएम ने सख्त रुख अपनाया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 25 अक्टूबर तक सड़कों को दुरुस्त करने का समय दिया है.

Etv Bharat
सड़कों के गड्ढों को लेकर सख्त हुए डीएम (Etv Bharat)

देहरादून: शहर में बरसात के दौरान जगह-जगह गड्डे हो रखे हैं. जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख लेते हुए निर्देश जारी किये हैं. जिलाधिकारी ने कहा जब तक खुदी सड़कें दुरुस्त नहीं करते, तब-तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहीं मिलेगी. जिलाधिकारी ने 25 अक्टूबर तक सभी सड़कें ठीक करने की समय-सीमा निर्धारित की है.

‘निर्माण कार्यों के बाद तत्काल सड़क सुधार करें, तभी दी जाएगी नए कार्यों की अनुमति‘ यह बात जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ आयोजित बैठक में कही. अधूरे निर्माण, सड़क के गड्डों, पानी लीकेज की शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाई. बिना अनुमति के सड़क की खुदाई पर कार्यवाही होगी. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों की अनुमति प्रक्रिया को तलब किया. जिलाधिकारी ने जनपद में पाईपलाइन लीकेज, मरम्मत के लिए जलसंस्थान की जवाबदेही तय की गई. इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने नई पहल करते हुए अलग मद बना दिया है. जिससे विभाग बजट की कमी आड़े आने की शिकायत नही कर पाएंगे. निर्माण कार्यों की अनुमति को जिलाधिकारी ने सरल कर दिया है. अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, यातायात पुलिस, लोनिवि,आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एक ही टेबल पर निर्णय होगा.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय करते हुए निर्माण कार्यों की अनुमति के लिए क्षेत्रवार डिटेल प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्यों की अनुमति के लिए लोनिवि को कार्य डिटेल प्रस्तुत करेंगे.

पढे़ं- ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, कटा ₹50 हजार का चालान - DM Raids Liquor Shop

देहरादून: शहर में बरसात के दौरान जगह-जगह गड्डे हो रखे हैं. जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख लेते हुए निर्देश जारी किये हैं. जिलाधिकारी ने कहा जब तक खुदी सड़कें दुरुस्त नहीं करते, तब-तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहीं मिलेगी. जिलाधिकारी ने 25 अक्टूबर तक सभी सड़कें ठीक करने की समय-सीमा निर्धारित की है.

‘निर्माण कार्यों के बाद तत्काल सड़क सुधार करें, तभी दी जाएगी नए कार्यों की अनुमति‘ यह बात जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ आयोजित बैठक में कही. अधूरे निर्माण, सड़क के गड्डों, पानी लीकेज की शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाई. बिना अनुमति के सड़क की खुदाई पर कार्यवाही होगी. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों की अनुमति प्रक्रिया को तलब किया. जिलाधिकारी ने जनपद में पाईपलाइन लीकेज, मरम्मत के लिए जलसंस्थान की जवाबदेही तय की गई. इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने नई पहल करते हुए अलग मद बना दिया है. जिससे विभाग बजट की कमी आड़े आने की शिकायत नही कर पाएंगे. निर्माण कार्यों की अनुमति को जिलाधिकारी ने सरल कर दिया है. अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, यातायात पुलिस, लोनिवि,आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एक ही टेबल पर निर्णय होगा.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय करते हुए निर्माण कार्यों की अनुमति के लिए क्षेत्रवार डिटेल प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्यों की अनुमति के लिए लोनिवि को कार्य डिटेल प्रस्तुत करेंगे.

पढे़ं- ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, कटा ₹50 हजार का चालान - DM Raids Liquor Shop

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.