ETV Bharat / state

शर्मनाक! खेत में जिंदा दबा मिला नवजात, रोने की आवाज सुनकर किसान ने बचाया - खेत में जिंदा नवजात मिला

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नवजात का खटीमा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी उसकी हालत नार्मल बताई जा रही है.

khatima
नवजात को जिंदा खेत में गाड़ा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 9:33 PM IST

खटीमा: क्या कोई इंसान इतना निर्दयी हो सकता है, जो नवजात बच्चे को जिंदा जमीन में दबा दे. ऐसा सुनकर आपकी भी रुह भी एक वक्त के लिए कांप गई होगी, लेकिन ऐसा हुआ है, वो भी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा है. जहां चटिया फार्म इलाके में एक किसान को नवजात बच्चा जमीन में गड़ा हुआ मिला है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडल सिंह भंडारी किसी काम से अपने खेत पर गए थे, तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने पास जाकर देखा तो एक नवजात जमीन में दबा हुआ था. कुंडल सिंह ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.

रोने की आवाज सुनकर किसान ने बचाया.

पढ़ें- देहरादून में एकतरफा प्यार में पागल था सिरफिरा, युवती को चाकू मारा

इस दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंचे गए थे. ग्रामीण महिलाओं ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और तत्काल उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सरकारी अस्पताल खटीमा के डॉ. अमित बंसल ने बताया कि बच्चे की स्थिति नार्मल है. कई निसंतान दंपति बच्चे को गोद लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

खटीमा कोतवाली के एसएसआई भुवन जोशी ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

खटीमा: क्या कोई इंसान इतना निर्दयी हो सकता है, जो नवजात बच्चे को जिंदा जमीन में दबा दे. ऐसा सुनकर आपकी भी रुह भी एक वक्त के लिए कांप गई होगी, लेकिन ऐसा हुआ है, वो भी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा है. जहां चटिया फार्म इलाके में एक किसान को नवजात बच्चा जमीन में गड़ा हुआ मिला है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडल सिंह भंडारी किसी काम से अपने खेत पर गए थे, तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने पास जाकर देखा तो एक नवजात जमीन में दबा हुआ था. कुंडल सिंह ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.

रोने की आवाज सुनकर किसान ने बचाया.

पढ़ें- देहरादून में एकतरफा प्यार में पागल था सिरफिरा, युवती को चाकू मारा

इस दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंचे गए थे. ग्रामीण महिलाओं ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और तत्काल उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सरकारी अस्पताल खटीमा के डॉ. अमित बंसल ने बताया कि बच्चे की स्थिति नार्मल है. कई निसंतान दंपति बच्चे को गोद लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

खटीमा कोतवाली के एसएसआई भुवन जोशी ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 11, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.