खटीमा: क्या कोई इंसान इतना निर्दयी हो सकता है, जो नवजात बच्चे को जिंदा जमीन में दबा दे. ऐसा सुनकर आपकी भी रुह भी एक वक्त के लिए कांप गई होगी, लेकिन ऐसा हुआ है, वो भी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा है. जहां चटिया फार्म इलाके में एक किसान को नवजात बच्चा जमीन में गड़ा हुआ मिला है.
जानकारी के मुताबिक, कुंडल सिंह भंडारी किसी काम से अपने खेत पर गए थे, तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने पास जाकर देखा तो एक नवजात जमीन में दबा हुआ था. कुंडल सिंह ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- देहरादून में एकतरफा प्यार में पागल था सिरफिरा, युवती को चाकू मारा
इस दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंचे गए थे. ग्रामीण महिलाओं ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और तत्काल उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सरकारी अस्पताल खटीमा के डॉ. अमित बंसल ने बताया कि बच्चे की स्थिति नार्मल है. कई निसंतान दंपति बच्चे को गोद लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.
खटीमा कोतवाली के एसएसआई भुवन जोशी ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.