गदपुर: मंडी समिति के दफ्तर पर ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवान का दफ्तर के बाहर शराब पी रहे कुछ लोगों को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया. बात बढ़ने पर शराब पी रहे लोगों ने पीआरडी जवान के साथ हाथापाई कर दी, जिसमें जवान को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मंडी समिति के कैंपस में बने धर्म कांटा रात होते ही रोजाना मयखाने में तब्दील हो जाता है. कई बार धर्म कांटे में ड्यूटू पर तैनात कर्मचारी भी इसमें शामिल रहते हैं. इसी क्रम में बीती रात मंडी समिति में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान ने इन लोगों को कई बार शराब पीने से मना किया. बात बढ़ने पर शराब पी रहे लोगों ने पीआरडी जवान विनोद कुमार की जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़े: LIVE : चंद्रयान-2 मिशन पर बोले PM, हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है
जिसमें पीआरडी जवान को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके चलते जवान का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध धारा 323,504,506 और एसटीएससी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.