रुद्रपुर: नशे के खिलाफ पैदल यात्रा को लेकर बीजेपी ने पूर्व सीएम हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है. प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा नशा उन्हीं के कार्यकाल में फला-फुला है. अब देर से ही सही हरीश रावत को सद्भावना तो आ रही है.
15 अगस्त से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पैदल यात्रा करने वाले हैं. इस अभियान को लेकर बीजेपी ने हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशा सबसे ज्यादा उन्हीं के कार्यकाल में फला-फुला, लेकिन अब देर से ही सही उन्हें सद्भावना तो आ रही है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में बनेगी पहली ऑर्गेनिक मंडी, किसानों को मिलेगा लाभ
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डेनिश जैसी शराब उन्ही के कार्यकाल में लोगों को परोसी गई थी. साथ ही आबकारी नीति भी उन्हीं के कार्यकाल में बदली गयी थी, जिसके बाद बीजेपी सरकार ने उसे ठीक किया. लेकिन, अब हरीश रावत को सद्भावना आ रही है तो अच्छी बात है देर आए दुरुस्त आए.
गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल ब्लॉग में लिखा था कि प्रदेश में बढ़ रहे नशा खोरी के लिए लोगों को जागरूक करना है. इसके लिए वो 15 अगस्त से प्रत्येक जिले में एक किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं, सबसे पहले पैदल यात्रा की शुरुआत 15 अगस्त से हल्द्वानी से की जाएगी.