उधम सिंह नगर: भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रदेश में बीते रविवार को उधम सिंह नगर से बीजेपी ने सदस्यता अभियान शुरू किया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक मौजूद रहे.
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बीजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें.
पढ़ें: हल्द्वानी में बनेगी पहली ऑर्गेनिक मंडी, किसानों को मिलेगा लाभ
बीजेपी के इस अभियान के जरिए पौथारोपण भी किया जा रहा है. नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने बताया कि हर बूथ पर पांच पौधे लगाने के बाद ही सदस्य अभियान की शुरुआत की जाएगी.
वहीं, सदस्यता अभियान के जरिए बीजेपी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों को जोड़ने पर भी जोर दे रही है. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस अभियान के जरिए बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाकर लोगों को बीजेपी के साथ जोड़ने का काम करेगी.