रुद्रपुर: देहरादून और पंतनगर के बीच मंगलवार को हवाई सेवा शुरू हो गई. पहले दिन देहरादून से पंतनगर एयरपोर्ट पर 17 यात्री पहुंचे. जिसके बाद पंतनगर से देहरादून के लिए 13 यात्रियों ने हवाई सेवा का लुत्फ उठाया. वहीं, देहरादून और पंतनगर के बीच रोजाना चलने वाली फ्लाइट के लिए पहले दिन 1050 रुपये किराया है. जिसके कारण पर्यटक और नगरवासियों के लिए हवाई सेवा से यात्रा करना आसान हो जाएगा.
बता दें कि मंगलवार को पन्तनगर से देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरु हो गई. एयर इंडिया का 72 सीटर एयरक्राफ्ट देहरादून से चलकर सुबह 8.40 बजे पंतनगर पहुंचा. वहीं, दिसम्बर महीने से एयर इंडिया और स्पाइसजेट विमान को उतारने की भी योजना है.
पढ़ें:ज्यादा रुपये कमाने के लालच में महिला ने गंवाए 5 लाख रुपये, अब आरोपियों को तलाश रही पुलिस
एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह का कहना है कि पंतनगर-देहरादून-दिल्ली के लिए रोजाना 9:00 बजे फ्लाइट चलेगी, जो 9:50 बजे देहरादून पहुंचेगी. देहरादून से मुंबई और राजस्थान के लिए आसानी से यात्रियों को कनेक्टिविटी मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही हेरिटेज कंपनी पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच भी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है.