गदरपुरः एनआरसी की अंतिम सूची में असम में रह रहे हिंदुओं का नाम शामिल ना होने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गदरपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम है.
बता दें कि एनआरसी की अंतिम सूची में असम में रह रहे सभी हिंदुओं का नाम शामिल ना होने पर डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम गदरपुर के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और भारत से हिंदू बंगालियों की नागरिकता समाप्त ना करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः यूटिलिटी हादसा: 4 शवों की पहचान, अन्य की तलाश जारी
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि असम में जारी एनआरसी की लिस्ट में 39 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों की नागरिकता समाप्त की जा रही है. जिसमें 15 लाख बंगाली हिंदू हैं. उन बंगाली हिंदुओं की नागरिकता समाप्त कर उन्हें विदेशी घोषित ना किया जाए.