खटीमा: बीते कई दिनों से धरने पर बैठे निष्कासित सफाई कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने अपने साथी सफाई कर्मचारी सुरेश के लिए धरना प्रदर्शन किया. बीमार सुरेश पैसों की कमी के चलते अपना इलाज नहीं करा पा रहा है.
लगभग एक माह से नौकरी से निकाले गए सफाई कर्मचारी अपने 6 माह के वेतन देने व नौकरी की बहाली की मांग को लेकर नगर पालिका में लगातार धरना दे रहे हैं. बता दें कि खटीमा नगर पालिका में तीन माह पूर्व मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत लगाए गए 66 सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. नौकरी से निकालते समय उनका 6 माह का वेतन बकाया था.
यह भी पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, परोसी जा रही एक्सपायरी खाद्य सामग्री
धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन ने बिना कारण ही 66 सफाई कर्मचारियों को निकाला है, उन्हें तत्काल नौकरी पर रखा जाए. साथ ही उन्होंने मांग की कि नगर पालिका द्वारा सुरेश के इलाज की व्यवस्था की जाए.