काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर निवासी 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद आनन फानन में परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर निवासी सचिन चौहान पुत्र खुशीराम की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही मौत हो गई.
सुबह उसका भाई नितिन और अन्य परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट पहुंचे. इस बीच मृतक के दोस्तों ने पुलिस को फोन कर बताया कि सचिन को अपने कुछ रिश्तेदारों से जान का खतरा था. उसे लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं, इससे प्रतीत हो रहा है कि दाल में कुछ काला है. इसके बाद कुंडा थाना पुलिस शमशान घाट पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमॉर्टम हाउस पर सचिन के दोस्तों ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी. वह अपने भाई के साथ क्षत्रिय नगर में रहता था. वह मोहल्ले में ही इलेक्ट्रिकल की दुकान में काम करता था, लेकिन कुछ समय से पहले उसने दुकान बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें: प्लॉट दिलाने के नाम पर पुलिस वाले से ठगी, 34 लाख रुपए हड़पे
उसके छोटे भाई ने लव मैरिज की है. उन्हें आशंका है कि सचिन की हत्या की गई है. अगर मामला हत्या का नहीं भी है तो उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है. दोस्तों ने बताया कि एक महिला रिश्तेदार ने सचिन की पिटाई की थी. इसे लेकर वह गहरे अवसाद में था. अगर सचिन की हत्या हुई है या उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.