रुद्रपुरः क्षेत्र में लोग इन दिनों टस्कर हाथियों की वजह से दहशत में हैं. टस्कर हाथी रिहायशी क्षेत्रों में उत्पात मचा रहा है, जिसके चलते गांव वाले अपना घर छोड़ पलायन करने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि यूपी और उत्तराखंड में मौत का पर्याय बन चुके दोनों टस्कर हाथियों को यूपी वन विभाग द्वारा उत्तराखंड के खटीमा की सुरई वन रेंज से सटे पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ा गया था.
इसके बाद एक बार फिर से हाथियों ने आतंक मचाना किया शुरू कर दिया. दोनों टस्कर हाथियों में से जहां एक उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर चुका है वहीं दूसरे हाथी ने यूपी के आबादी क्षेत्र में घुसकर रामनगरा गांव में कच्चे मकान तोड़ दिए.
बीते रोज यूपी फॉरेस्ट विभाग ने रामपुर जिले के मिलक से दो तस्कर हाथियों को ट्रेंकुलाइज कर उत्तराखंड के सुरई वन रेंज से लगी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया था. वहीं, उत्तराखंड की वन सीमा से लगी महोबा वन रेंज में जब इन हाथियों को छोड़ा गया था उसी वक्त आशंका व्यक्त की जा रही थी कि ये हाथी कहीं उत्तराखंड के खटीमा स्थित सुरई वन रेंज का रुख न कर लें.
हाथियों को लेकर जताई गई आशंका सही साबित हुई है. यूपी वन विभाग द्वारा छोड़े गये हाथियों में से एक ने उत्तराखंड की सीमा से लगे रामनगरा इलाके से लगी आबादी क्षेत्र में घुसकर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. हाथी गांव में कच्चे घर को भी तोड़ चुका है. जिसके चलते गांव वाले जहां अपने घर छोड़ दहशत में है, तो वहीं यूपी वन विभाग के कर्मचारी हाथी को आबादी से भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः एक महीने से लापता सेना का जवान, इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें
वहीं, दूसरा हाथी खटीमा की सुरई वन रेंज में घुस चुका है क्योंकि सुरई वन रेंज के आसपास आबादी क्षेत्र है. जानकारी के अनुसार यह हाथी यूपी फॉरेस्ट की गिरफ्त में आने से पहले 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. इसलिए उत्तराखंड वन विभाग के कर्मचारी लगातार जंगलों में घुसे हाथी की लोकेशन को ट्रेस कर रहे हैं.
वन विभाग द्वारा गश्ती दल बनाकर लगातार इस हाथी की खोजबीन की जा रही है ताकि यह हाथी सीमांत क्षेत्र में कोई जनहानि नहीं कर पाए. फिलहाल हाथी के उत्तराखंड के सीमांत वन रेंज सुरई में प्रवेश करने से इसके आसपास के आबादी इलाकों में दहशत का माहौल बन चुका है.