रुद्रपुर: 2005 से आधे-अधूरे पड़े मेडिकल कॉलेज की ओर केंद्र सरकार ने नजरें इनायत कर दी है. केंद्र सरकार ने इसके लिए 325 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. वहीं, इस साल के नवंबर महीने में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि रुद्रपुर का मेडिकल कॉलेज बनने की कवायद तेज हो चुकी है. लंबे समय से आधे-अधूरे पड़े मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने कोई भी प्रयास नहीं किए, लेकिन मेडिकल कॉलेज के अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए अब राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार समाने आगे आई है.
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 345 करोड़ रुपयों की आवश्यकता थी. जिसमें केंद्र सरकार ने 325 करोड़ रुपये की स्वीकृति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दे दी है. इससे पहले 18.35 करोड़ रुपये आईसीआर और सीएसआर मद से मेडिकल कॉलेज को दे दिए गए हैं. साथ ही राज्य सरकार ने भी 2 करोड़ की धनराशि मेडिकल कॉलेज के लिए अवमुक्त कर दी है.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय बाल पुरस्कार : बच्चों से बोले पीएम मोदी- मुझे आपसे प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है
विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि अब मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल जल्द ही तैयार हो जाएगा. जिसका लोकार्पण 28 नवंबर 2020 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर 2021 से 100 छात्रों का मेडिकल कॉलेज का पहला बैच देने की कोशिश भी करेंगे.