रुद्रपुरः एसओजी और रम्पुरा चौकी पुलिस ने नकली मावा से मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिठाई और अन्य सामग्री बरामद हुई है. साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, फैक्ट्री से तैयार मिठाई उत्तराखंड के कई जिलों समेत उत्तर प्रदेश में सप्लाई होती थी.
दरसअल, एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि रेशम बाड़ी क्षेत्र में मिलावटी मिठाई बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है. जिस पर एसओजी और रम्पुरा चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक दुकान में छापेमारी की. जहां फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली मावा, कई तरह की मिठाई और केमिकल भी बरामद हुए. अचानक मिठाई की फैक्ट्री में हुई छापेमारी से हड़कंप मचा रहा. टीम कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः प्रोफेसर पर लगा छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
वहीं, टीम की ओर से मिठाइयों की सैंपलिंग की गई है. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आज संयुक्त रूप से कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने छापेमारी कर एक मिलावटी मिठाई की फैक्ट्री को पकड़ा है. मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिठाई, नकली मावा और केमिकल भी बरामद हुआ है. मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.