ETV Bharat / state

नशे के इंजेक्शनों के साथ एडीटीएफ के हत्थे चढ़ा शख्स, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति नशे इंजेक्शन लेकर पहुंचा. जिसे मुखबिर की सूचना पर एडीटीएफ टीम व सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा.

rudrapur
एडीटीएफ के हत्थे चढ़ा आरोपी
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:17 AM IST

रुद्रपुर: एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) की टीम मैं कोतवाली क्षेत्र से नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मौके से 358 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. एडीटीएफ की ओर से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के इंजेक्शनों को ऊंची कीमतों में बेचा करता था.

पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड कार्यालय परिसर के खाली ग्राउंड में एक संदिग्ध व्यक्ति नशे इंजेक्शन लेकर पहुंचा. जिसे मुखबिर की सूचना पर एडीटीएफ टीम व सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अब्दुल खालिद बताया है, जो कि वॉर्ड नंबर-18, खेड़ा रुद्रपुर का रहने वाला है. आरोपी को 358 नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: गैरसैंण प्रदर्शन पर कांग्रेस के तेवर गरम, मंगलवार को सरकार का पुतला फूंकेगा विपक्ष

कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह नशे के इंजेक्शन की तस्करी राजेश अरोड़ा उर्फ झींगा के साथ मिलकर करता है. ये व्यक्ति आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर का रहने वाला है. खालिद ने बताया कि उसको राजेश अरोड़ा उर्फ झींगा ही नशे के इंजेक्शन लाकर देता है, जिन्हें वह नशे के लती युवाओं को महंगे दामों पर बेचता है. नशे के इंजेक्शनों की बिक्री से जो मुनाफा होता है, उसे दोनों आपस में बांट लेते हैं. नशे के इंजेक्शनों की तस्करी में प्रयोग की जा रही स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

रुद्रपुर: एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) की टीम मैं कोतवाली क्षेत्र से नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मौके से 358 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. एडीटीएफ की ओर से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के इंजेक्शनों को ऊंची कीमतों में बेचा करता था.

पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड कार्यालय परिसर के खाली ग्राउंड में एक संदिग्ध व्यक्ति नशे इंजेक्शन लेकर पहुंचा. जिसे मुखबिर की सूचना पर एडीटीएफ टीम व सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अब्दुल खालिद बताया है, जो कि वॉर्ड नंबर-18, खेड़ा रुद्रपुर का रहने वाला है. आरोपी को 358 नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: गैरसैंण प्रदर्शन पर कांग्रेस के तेवर गरम, मंगलवार को सरकार का पुतला फूंकेगा विपक्ष

कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह नशे के इंजेक्शन की तस्करी राजेश अरोड़ा उर्फ झींगा के साथ मिलकर करता है. ये व्यक्ति आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर का रहने वाला है. खालिद ने बताया कि उसको राजेश अरोड़ा उर्फ झींगा ही नशे के इंजेक्शन लाकर देता है, जिन्हें वह नशे के लती युवाओं को महंगे दामों पर बेचता है. नशे के इंजेक्शनों की बिक्री से जो मुनाफा होता है, उसे दोनों आपस में बांट लेते हैं. नशे के इंजेक्शनों की तस्करी में प्रयोग की जा रही स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.