रुद्रपुर: कुमाऊं के कई जनपदों में स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर को एडीटीएफ ने किच्छा से दबोच लिया है. आरोपी के पास से 30.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी 6 मुकदमों में फरार चल रहा था. इससे पहले भी आरोपी नशे की सप्लाई मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.
दरअसल, बीते दिन एडीटीएफ ओर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक दम्पति को 52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह किच्छा के दरउ निवासी सावेज खान उर्फ समीर से स्मैक की खेप ले कर आया है. जिसके बाद देर रात एडीटीएफ की टीम ने सेजनी मोड़ के पास से स्मैक सप्लायर सावेज खान को 30.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- थोड़ी के लिए रुका तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू, ये थी पानी बढ़ने की वजह
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कुमाऊं के कई जनपदों में आरोपी सावेज खान स्मैक की सप्लाई करता था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.