काशीपुर: राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया और व्यापारियों ने सड़कों पर रखे सामना को जब्त कर लिया. इस दौरान व्यापारियों की अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.
काशीपुर में उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. प्रशासन और काशीपुर नगर निगम की टीम ने बीते दिनों अतिक्रमण को चिन्हित कर व्यापारियों को नोटिस जारी किया था. लेकिन प्रशासन के नोटिस जारी करने के बाद भी व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया और गुरुवार को संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
पढ़ें- बजट सत्र की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, मंत्री इस दिन देंगे विधायकों के सवालों का जवाब
गुरुवार को संयुक्त टीम ने मुख्य बाजार समेत किला बाजार और गंगे बाबा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने दुकानों के आगे निकली स्लैब, सीढ़ियों व चबूतरों को जेसीबी से तोड़ दिया. टीम ने सड़कों पर रखे खोखे व ठेलों को मौके से हटवाते हुए व्यापारियों द्वारा दुकान के आगे सड़क पर रखे सामान को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान अधिकारियों और व्यापारियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई.
एसडीएम अभय प्रताप सिंह और एमएनए विवेक राय ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि नाली के बाहर अतिक्रमण न करे. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन में मुख्य मार्गो के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी हो रहे अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है.