काशीपुर: प्रशासन और उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (Uttarakhand Pollution Control Board) की टीम ने संयुक्त रूप से एक स्क्रैप कंपनी में छापेमारी की. इस दौरान बिना अनुमति संचालित फैक्ट्री को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस जारी किया है.
बता दें ,काशीपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को ग्राम बसई स्थित प्लास्टिक स्क्रैप फैक्ट्री के संचालित होने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद उन्होंने प्रशासन और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने संयुक्त रूप से फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी की सूचना मिलते ही टीम के पहुंचने से पहले ही कंपनी का मालिक फरार हो गया.
पढ़ें- टी स्टेट हत्याकांड: आरोपी की उम्र पर सोमवार को होगा फैसला, पुलिस ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेज
इस दौरान संयुक्त टीम ने कंपनी बिना अनुमति संचालित होने पाया गया. साथ ही स्क्रैप से क्षेत्र में काफी गंदगी का अंबार लगा हुआ पाया गया, जिससे प्रदूषण व महामारी का खतरा बना हुआ है. उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि टीम ने मौके पर स्क्रैप गंदगी को तत्काल साफ कराने की चेतावनी दी, साथ ही बिना अनुमति फैक्ट्री चलाने पर स्वामी को नोटिस दिया है.