ETV Bharat / state

रुद्रपुरः बकायेदारों पर कसा शिकंजा, 10 की सूची जारी कर नीलामी की प्रक्रिया तेज - रुद्रपुर में बकायेदारों पर शिकंजा

जिला प्रशासन ने बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. बकायेदारों से पैसा वसूलने के लिए उनकी चल-अचल संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा की जा रही है.

बकायेदारों
बकायेदारों
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 12:01 PM IST

रुद्रपुरः वित्तीय वर्ष आने से पहले जिला प्रशासन ने बकायेदारों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. रुद्रपुर तहसील ने टॉप 10 बकायेदारों की सूची जारी कर दी है. यही नहीं, तहसील प्रशासन द्वारा बकायेदारों की संपत्ति सीज व नीलमी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. यही नहीं, बकायेदारों को राजस्व जेल में भी बंद किया जा रहा है.

बकायेदारों पर गिरेगी गाज.

नये वित्तीय वर्ष को आने में भले ही अभी दो माह का वक्त हो, लेकिन जिला प्रशासन ने बकायेदारों से वसूली का कार्य तेजी से करना शुरू कर दिया है. रुद्रपुर तहसील ने इसके लिए कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी है. तहसील प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः JNU विवाद: गीतकार समीर अंजान ने दीपिका का किया विरोध, कहा- बड़े बदलाव की ओर देश

हालांकि, तहसील प्रशासन का कहना है कि बकायेदारों को कई बार नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद भी बकायेदारों द्वारा पैसा जमा नहीं किया गया, जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है.

रुद्रपुर तहसील में टॉप 10 बकायेदारों की सूची

  • सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड-भू संपदा- 45 लाख-चल संपत्ति को सील करने की कार्रवाई.
  • यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन मशीन रुद्रपुर-न्यायालय देय-43 लाख, 45 हजार, 482- अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई.
  • अनिल हाफिज 35 प्रीत बिहार रुद्रपुर-यूको बैंक-23 लाख,12 हजार 732- अचल संपत्ति की कार्रवाई.
  • जूही सिंह - ICICI बैंक-19 लाख 57 हजार 98 - मौके से फरार छानबीन जारी.
  • राजीव कुमार- ICICI बैंक-19 लाख 10 हजार 622- बकायेदार फरार जमानितियों पर कार्रवाई.
  • विकास कुमार-ICICI बैंक-19 लाख 47 हजार 90- कार्रवाई गतिमान.
  • सिद्धान्त ट्रेडिंग कंपनी- राज्य कर-14 लाख 85 हजार कार्रवाई गतिमान.
  • औद्योगिक रसायन- राज्य कर- 48 लाख 5 हजार-वसूली की कार्रवाई जारी.
  • शगुन ट्रेडिंग कंपनी-राज्य कर-14 लाख 45 हजार- वसूली की कार्रवाई.
  • तुषार जिंदल-ICICI बैंक-13 लाख 45 हजार 744 - वसूली की कार्रवाई.

प्रभारी तहसीलदार देवेन्द्र बिष्ट का कहना है कि तहसील प्रशासन बकायेदारों से वसूली के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वित्तीय वर्ष आने से पहले वसूली का कार्य किया जा रहा है. बकायेदारों की प्रॉपर्टी सीज के साथ-साथ बकायेदारों को जेल भी भेजा जा रहा है.

रुद्रपुरः वित्तीय वर्ष आने से पहले जिला प्रशासन ने बकायेदारों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. रुद्रपुर तहसील ने टॉप 10 बकायेदारों की सूची जारी कर दी है. यही नहीं, तहसील प्रशासन द्वारा बकायेदारों की संपत्ति सीज व नीलमी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. यही नहीं, बकायेदारों को राजस्व जेल में भी बंद किया जा रहा है.

बकायेदारों पर गिरेगी गाज.

नये वित्तीय वर्ष को आने में भले ही अभी दो माह का वक्त हो, लेकिन जिला प्रशासन ने बकायेदारों से वसूली का कार्य तेजी से करना शुरू कर दिया है. रुद्रपुर तहसील ने इसके लिए कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी है. तहसील प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः JNU विवाद: गीतकार समीर अंजान ने दीपिका का किया विरोध, कहा- बड़े बदलाव की ओर देश

हालांकि, तहसील प्रशासन का कहना है कि बकायेदारों को कई बार नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद भी बकायेदारों द्वारा पैसा जमा नहीं किया गया, जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है.

रुद्रपुर तहसील में टॉप 10 बकायेदारों की सूची

  • सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड-भू संपदा- 45 लाख-चल संपत्ति को सील करने की कार्रवाई.
  • यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन मशीन रुद्रपुर-न्यायालय देय-43 लाख, 45 हजार, 482- अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई.
  • अनिल हाफिज 35 प्रीत बिहार रुद्रपुर-यूको बैंक-23 लाख,12 हजार 732- अचल संपत्ति की कार्रवाई.
  • जूही सिंह - ICICI बैंक-19 लाख 57 हजार 98 - मौके से फरार छानबीन जारी.
  • राजीव कुमार- ICICI बैंक-19 लाख 10 हजार 622- बकायेदार फरार जमानितियों पर कार्रवाई.
  • विकास कुमार-ICICI बैंक-19 लाख 47 हजार 90- कार्रवाई गतिमान.
  • सिद्धान्त ट्रेडिंग कंपनी- राज्य कर-14 लाख 85 हजार कार्रवाई गतिमान.
  • औद्योगिक रसायन- राज्य कर- 48 लाख 5 हजार-वसूली की कार्रवाई जारी.
  • शगुन ट्रेडिंग कंपनी-राज्य कर-14 लाख 45 हजार- वसूली की कार्रवाई.
  • तुषार जिंदल-ICICI बैंक-13 लाख 45 हजार 744 - वसूली की कार्रवाई.

प्रभारी तहसीलदार देवेन्द्र बिष्ट का कहना है कि तहसील प्रशासन बकायेदारों से वसूली के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वित्तीय वर्ष आने से पहले वसूली का कार्य किया जा रहा है. बकायेदारों की प्रॉपर्टी सीज के साथ-साथ बकायेदारों को जेल भी भेजा जा रहा है.

Intro:Summry - जिला प्रशासन द्वारा बकायेदारों पर नकली कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है बकायेदारों से पैसा वसूलने के लिए उनकी चल अचल संपत्ति कोशिश करते हुए नीलामी की भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है।
एंकर - वित्तीय वर्ष आने से पहले जिला प्रशासन द्वारा बकायेदारों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। रूद्रपुर तहसील में टॉप 10 बकायेदारों की सूची जारी कर दी है। यही नही तहसील प्रशासन द्वारा बकायेदारों की प्रॉपटी सीज व नीलम की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। यही नही बकायेदार को राजस्व जेल में भी बंद किया जा रहा है।

Body:वीओ - नये वित्तीय वर्ष को आने में भले ही अभी दो माह का वक्त हो लेकिन जिला प्रशासन ने बकायेदारों से वशूली का कार्य तेजी से करना शुरू कर दिया है। रुद्रपुर तहसील ने इसके लिए कार्यवाही करनी भी शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर रहा है साथ ही रुद्रपुर तहसील के टॉप 10 बकायेदारों की सूची भी जारी कर दी है। यही नही प्रशासन द्वारा प्रॉपटी सीज व नीलाम की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके साथ ही जो लोग बकाया नही चूका पा रहे उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है। हालांकि तहसील प्रशासन का कहना है कि बकायेदारों को क़ई बार नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद भी बकायेदारों द्वारा पैसा जमा नही किया गया। जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है।
रुद्रपुर तहसील में टॉप 10 बकायेदारों की सूची
1 - सामिया इंटर नेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड - भू संपदा - 4500000 - चल संपत्ति को सील करने की कार्रवाई।
2 - यूनिवर्सल कंट्रक्शन मशीन रुद्रपुर - न्यायालय देय - 43,45,482 - अचल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही।
3 - अनिल हाफिज 35 प्रीत बिहार रुद्रपुर - यूको बैंक - 23,12732 - अचल संपत्ति की कार्यवाही।
4 - जूही सिंह - iici बैंक - 1957984 - मौके से फरार छानबीन जारी।
5 - राजीव कुमार - iici बैंक - 1910622 - बकायेदार फरार जमानीतियो पर कार्यवाही।
6 - विकास कुमार - iici बैंक - 1904790 - कार्यवाही गतिमान।
7 -सिद्धान्त ट्रेडिंग कंपनी - राज्य कर - 1485000 कार्यवाही गतिमान।
8 - औद्योगिक रसायन - राज्य कर - 1485000 - वसूली की कार्यवाही जारी।
9 - शगुन ट्रेडिंग कंपनी - राज्य कर - 1445000 - वसूली की कार्यवाही।
10 - तुषार जिंदल -iici बैंक - 1345744 - वसूली की कार्यवाही।
वही प्रभारी तहसीलदार देवेन्द्र बिष्ट का कहना है कि तहसील प्रशासन बकायेदारों से वशूली के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। वित्तीय वर्ष आने से पहले वशूली का कार्य किया जा रहा है। बकायेदारों की प्रॉपटी सीज के साथ साथ बकायेदारों को जेल भी भेजा जा रहा है।

बाइट - देवेन्द्र बिष्ट, प्रभारी तहसीलदार। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.