गदरपुर: शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर गदरपुर के पुलिस-प्रशासन ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बाजार खोलने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान तय किया कि जिले के अन्य बाजारों की तरह दिनेशपुर में भी एक साइड की ही दुकानें ही खुलेंगी. यानी यहां पर एक दिन राइट साइड की दुकानें खोली जाएंगी जबकि दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खोली जाएंगी.
पढ़ें- LOCKDOWN: बिना परमिशन शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे समेत 10 पर FIR
पुलिस-प्रशासन ने लाउड स्पीकर के जरिए बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों और लोगों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने की हिदायत दी. दुकानों के खुलने का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक रहेगा.
देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश नारंग ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्ट-1 में एक साइड की दुकानें खुलेंगी और पार्ट-2 में दूसरी साइड की दुकानें खुलेंगी. इस दौरान रेस्टोरेंट, फास्ट फूड की दुकान, सैलून और जिम बंद रहेंगे.