उधम सिंह नगर: जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए कमर कस चुकी है. कोरोना वायरस के लिए किच्छा के सूरजमल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनाए गए 100 बेड के स्पेशल वॉर्ड का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया. डीएम नीरज खैरवाल ने कॉलेज प्रबंधन से सहयोग की अपील की. साथ ही स्वास्थ्य महकमे को वॉर्ड में सभी तैयारियां को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना: सूर्यकांत धस्माना पहुंचे दून अस्पताल, तैयारियों का लिया जायजा
भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. किच्छा के एक निजी आयुर्वेदिक कॉलेज में बनाए गए 100 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड का निरीक्षण करने डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और जिला चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने किया. इस स्पेशल वॉर्ड में 40 महिलाओं और 60 पुरुषों के उपचार की व्यवस्था की गई है. डीएम ने वॉर्ड का निरीक्षण कर कॉलेज प्रबंधन से सहयोग की अपील की.