ETV Bharat / state

रुद्रपुर: डिग्री कॉलेज की 14 करोड़ की बिल्डिंग में लग रहे थे घटिया ईंट, ADM ने लगाई ठेकेदार की क्लास

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 4:08 PM IST

एडीएम ललित नारायण मिश्र ने सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉमर्स की बिल्डिंग का निरीक्षण किया जा रहा है. निर्माणाधीन इमारत में घटिया क्वालिटी की ईंट लगाई जा रही थी. जिसके बाद एडीएम ने ठेकेदार को फटकार लगाई है.

Rudrapur ADM
बिल्डिंग में लग रहा था घटिया ईंट

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉमर्स की बिल्डिंग का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी ने मौके पर जांच की तो घटिया ईंट के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है. इसके बाद एडीएम ने ठेकेदार को फटकार लगाई है.

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में 14 करोड़ की लागत से बन रही कॉमर्स की बिल्डिंग में घटिया मेटिरियल लगाया जा रहा था. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को मिली थी. मामले में डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जांच करने पहुंचे थे. जांच के दौरान निर्माण सामग्री की जांच की गई तो सामग्री घटिया पाई गई.

एडीएम (Rudrapur ADM) ललित नारायण मिश्र ने एक ईंट को दूसरी ईंट पर मारा तो वो आसानी से टूट गई. जिसके बाद एडीएम का पारा सातवें आसमान में चढ़ गया और उन्होंने कार्यदायी विभाग के ठेकेदार को फटकार लगाते हुए घटिया क्वालिटी की ईंटों को तत्काल हटवाने के साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

पढ़ें:भेल हरिद्वार के संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, कोर सिक्योरिटी सर्विसेस का किया विरोध

एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि अभी तक 40 फीसदी निर्माण हो चुका है. औचक निरीक्षण में ईंट खराब क्वालिटी की पाई गई थी. जिसके बाद अधिकारियों और ठेकेदार को कड़ी हिदायत दी गयी है.

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉमर्स की बिल्डिंग का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी ने मौके पर जांच की तो घटिया ईंट के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है. इसके बाद एडीएम ने ठेकेदार को फटकार लगाई है.

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में 14 करोड़ की लागत से बन रही कॉमर्स की बिल्डिंग में घटिया मेटिरियल लगाया जा रहा था. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को मिली थी. मामले में डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जांच करने पहुंचे थे. जांच के दौरान निर्माण सामग्री की जांच की गई तो सामग्री घटिया पाई गई.

एडीएम (Rudrapur ADM) ललित नारायण मिश्र ने एक ईंट को दूसरी ईंट पर मारा तो वो आसानी से टूट गई. जिसके बाद एडीएम का पारा सातवें आसमान में चढ़ गया और उन्होंने कार्यदायी विभाग के ठेकेदार को फटकार लगाते हुए घटिया क्वालिटी की ईंटों को तत्काल हटवाने के साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

पढ़ें:भेल हरिद्वार के संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, कोर सिक्योरिटी सर्विसेस का किया विरोध

एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि अभी तक 40 फीसदी निर्माण हो चुका है. औचक निरीक्षण में ईंट खराब क्वालिटी की पाई गई थी. जिसके बाद अधिकारियों और ठेकेदार को कड़ी हिदायत दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.