काशीपुर: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के कुमाऊं एडिशनल डायरेक्टर ने काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. वहीं, कुमाऊं डायरेक्टर के अचानक निरीक्षण पर आने से अस्पताल कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस निरीक्षण के दौरान कुमाऊं डायरेक्टर ने जहां हॉस्पिटल की सुविधाओं को लेकर मरीजों से बातचीत की. वहीं, हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था को लेकर वो डायरेक्टर काफी नाराज नजर आए.
गुरुवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के कुमाऊं एडिशनल डायरेक्टर संजय शाह ने अचानक काशीपुर के रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान राजकीय चिकित्सालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. डायरेक्टर शाह ने इस मौके पर इमरजेंसी से लेकर हॉस्पिटल के सभी वार्डों और अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया. ऐसे में उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्रः बंद हो रहे ITI का मुद्दा उठा, नए ट्रेड के साथ एडमिशन शुरू करने की मांग
इस मौके पर कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक संजय शाह ने बताया कि जिस स्तर पर सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए थी. उसी स्तर पर सफाई व्यवस्था दिख नहीं रही है. इसके लिए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया है. अपने निरीक्षण के दौरान में राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर वे संतुष्ट नजर आए. साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी को स्वीकारते हुए जल्द ही रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की बात कही है