ETV Bharat / state

पौड़ी के सरकारी स्कूलों में सिखाई जा रही चाइनीज भाषा, पारंगत होकर संवारेंगे भविष्य - PAURI GARHWAL CHINESE LANGUAGE

पौड़ी जिले में 373 छात्र-छात्राएं सीख रहे चाइनीज भाषा, पहले छात्र सीख चुके जापानी भाषा, अब छात्र-छात्राओं को ताइवान ले जाने की है योजना

CHINESE IN GOVT SCHOOL OF PAURI
स्कूलों में सिखाई जा रही चाइनीज भाषा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 11:02 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों को चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है. जिसके तहत पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी समेत 11 स्कूलों में छात्रों मार्केटिंग स्किल डेवलप करने के लिए चाइनीज सिखाई जा रही है. जिसमें 373 छात्र-छात्राएं चाइनीज भाषा को सीख रहे हैं. वहीं, चाइनीज भाषा को सीखने के बाद छात्रों के विदेश जाने की राह तो आसान होगी ही, साथ ही मार्केटिंग के क्षेत्र में छात्र अपना दबदबा बना पाएंगे.

दरअसल, साल 2022 में पौड़ी जिलाधिकारी और दून विश्वविद्यालय की ओर से पहल शुरू की गई थी. जिसके तहत कुछ चुनिंदा पीएम श्री और अन्य सरकारी स्कूलों में जापानी और चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है. जिसके जरिए छात्र-छात्राएं विदेशी भाषाएं सीखकर अपनी मार्केटिंग स्किल डेवलप कर रहे हैं. साथ ही अपने भविष्य की नींव को संवारने में जुट गए हैं. इन भाषाओं को सीखने के बाद उन्हें भविष्य में चीन, जापान या ताइवान में जॉब आदि में आसानी होगी.

स्कूलों में सिखाई जा रही चाइनीज भाषा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

पौड़ी जिले में 373 छात्र-छात्राएं सीख रहे चाइनीज: वर्तमान में पौड़ी जिले में 373 छात्र-छात्राएं चाइनीज भाषा का ज्ञान ले रहे हैं. जबकि, इससे पहले छात्र जापानी भाषा सीख चुके हैं. दून विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए हफ्ते में तीन दिन चाइनीज भाषा सिखा रहे हैं. अब तक छात्र बेसिक भाषा का ज्ञान ले चुके हैं और इस भाषा को सीखकर वो खासे उत्साहित भी नजर आ रहे हैं.

CHINESE IN GOVT SCHOOL OF PAURI
चाइनीज भाषा सीखने को लेकर छात्राएं उत्साहित (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

छात्र-छात्राओं को ताइवान ले जाने की योजना: पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने बताया विदेशी भाषा को सिखाने का मकसद छात्रों को मार्केटिंग स्किल बढ़ाना है. जबकि, छात्रों को स्कॉलरशिप देने से लेकर उनके हुनर को और निखारने के लिए चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को ताइवान ले जाने की योजना भी बनाई जा रही है. उम्मीद है कि छात्र विदेशी भाषा को सीख कर अपने हुनर से विदेश में भी अपनी पकड़ बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

पौड़ी: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों को चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है. जिसके तहत पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी समेत 11 स्कूलों में छात्रों मार्केटिंग स्किल डेवलप करने के लिए चाइनीज सिखाई जा रही है. जिसमें 373 छात्र-छात्राएं चाइनीज भाषा को सीख रहे हैं. वहीं, चाइनीज भाषा को सीखने के बाद छात्रों के विदेश जाने की राह तो आसान होगी ही, साथ ही मार्केटिंग के क्षेत्र में छात्र अपना दबदबा बना पाएंगे.

दरअसल, साल 2022 में पौड़ी जिलाधिकारी और दून विश्वविद्यालय की ओर से पहल शुरू की गई थी. जिसके तहत कुछ चुनिंदा पीएम श्री और अन्य सरकारी स्कूलों में जापानी और चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है. जिसके जरिए छात्र-छात्राएं विदेशी भाषाएं सीखकर अपनी मार्केटिंग स्किल डेवलप कर रहे हैं. साथ ही अपने भविष्य की नींव को संवारने में जुट गए हैं. इन भाषाओं को सीखने के बाद उन्हें भविष्य में चीन, जापान या ताइवान में जॉब आदि में आसानी होगी.

स्कूलों में सिखाई जा रही चाइनीज भाषा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

पौड़ी जिले में 373 छात्र-छात्राएं सीख रहे चाइनीज: वर्तमान में पौड़ी जिले में 373 छात्र-छात्राएं चाइनीज भाषा का ज्ञान ले रहे हैं. जबकि, इससे पहले छात्र जापानी भाषा सीख चुके हैं. दून विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए हफ्ते में तीन दिन चाइनीज भाषा सिखा रहे हैं. अब तक छात्र बेसिक भाषा का ज्ञान ले चुके हैं और इस भाषा को सीखकर वो खासे उत्साहित भी नजर आ रहे हैं.

CHINESE IN GOVT SCHOOL OF PAURI
चाइनीज भाषा सीखने को लेकर छात्राएं उत्साहित (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

छात्र-छात्राओं को ताइवान ले जाने की योजना: पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने बताया विदेशी भाषा को सिखाने का मकसद छात्रों को मार्केटिंग स्किल बढ़ाना है. जबकि, छात्रों को स्कॉलरशिप देने से लेकर उनके हुनर को और निखारने के लिए चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को ताइवान ले जाने की योजना भी बनाई जा रही है. उम्मीद है कि छात्र विदेशी भाषा को सीख कर अपने हुनर से विदेश में भी अपनी पकड़ बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 26, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.