खटीमा: सब्जी मंडी और बाजार क्षेत्र में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान खटीमा कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सब्जी मंडी और किराने की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर दुकानदारों के चालान काटे.
खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि डीएम के आदेश पर पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कार्रवाई की. खटीमा बाजार और सब्जी मंडी क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की लगातार खबरें आ रही थीं. इस पर टीम ने उन दुकानदारों और फड़ वालों का चालान किया है.
पढ़ें: BJP विधायक के भतीजे को CPU दरोगा से बदतमीजी पड़ी भारी, केस दर्ज
उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था उनका चालान किया गया है. साथ ही जिन बड़ी दुकान वालों ने अपनी दुकानों के आगे छोटे-छोटे फड़ लगवाए थे उन दुकानदारों और फड़ वालों का भी चालान किया गया है. दोबारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना कराए जाने का मामला सामने आने पर 15 दिन के लिए दुकान सीज की जाएगी.