काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को प्रदेशभर में मतदान होना है. प्रत्याशियों और नेताओं के पास चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के स्टार-प्रचारकों ने जमीन पर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. गुरुवार 10 फरवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को हिंदू विरोधी पार्टी बताया.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के कारनामों, झूठ, भ्रष्टाचार और बेईमानी से दुखी है. इसीलिए यहां की जनता इस बार परिवर्तन का पूरा मन बना चुकी है. उत्तराखंड में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू विरोध पार्टी है. जो बीजेपी में है वह हिंदू नहीं हो सकता और जो हिंदू है वह भाजपा में नहीं हो सकता.
पढ़ें- PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा
उन्होंने कहा कि आज भगत सिंह और गांधी ने देश को क्या बनाया था और आज बन गया. आज देश हिंदू और मुस्लिम बन गया. ये देश जातियों में बंट गया. अगर ये ऐसा ही चलता रहा है तो ये देश एक दिन नीलाम हो जाएगा. इसके बाद हिंदू और मुस्लमान ही नजर आए, लेकिन हिंदुस्तान नजर नहीं आएगा, इसीलिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.