खटीमा: सितारगंज कोतवाली पुलिस ने एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि खटीमा के मुंडेली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने 2 अगस्त को सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि वे सितारगंज अपनी महिला मित्र से मिलने आए थे. जहां पर उनका और उनकी महिला मित्र का एक आपत्तिजनक वीडियो तीन युवक भरत, मनीष और महेश ने बना लिया. तीनों युवकों द्वारा बनाए गए वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उनसे एक लाख रुपये ले लिये थे.
ये भी पढ़ें: 27 किलो भांग की पत्तियों के साथ 'बाबा' गिरफ्तार
उसके बाद फिर से तीनों युवकों द्वारा दो लाख की मांग करने लगे. जिस पर सितारगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की. सितारगंज पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के लिए गठित की गई टीम ने ब्लैकमेलिंग के आरोपी भरत को गिरफ्तार किया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और बीस हजार रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं ब्लैकमेलिंग के अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं. जिन्हें पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.