ETV Bharat / state

काशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार, 23 दिनों तक कराई पुलिस महकमे की 'कसरत' - पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी

काशीपुर से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी और रस्सी समेत फरार आरोपी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने करीब करीब 23 दिन के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी 20 जून की सुबह फरार हो गया. पुलिस को आरोपी को पकड़ने के काफी पसीना बहाना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 10:59 PM IST

काशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार,

काशीपुरः आखिरकार पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी हाथ आ गया है. आरोपी ने कई दिनों तक पुलिस की जमकर कसरत कराई. बीते जून महीने में आरोपी शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर काशीपुर से हथकड़ी और रस्सी समेत फरार हो गया था.

बता दें कि बीती 19 जून को अल्मोड़ा पुलिस एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपी शाहनवाज को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर ले जा रही थी. इसी दौरान 20 जून की सुबह शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस के एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर शाहनवाज के खिलाफ धारा 224 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.

Shahnawaz absconding from police custody
फरार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की पहली टीम ने घटनास्थल के आसपास और आरोपी के भागने के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जबकि, दूसरी टीम ने फरार आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों, परिजनों और रिश्तेदारों के संबंध में जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ेंः पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश बरेली से गिरफ्तार, दारोगा पर किया था जानलेवा हमला

साथ ही आरोपी के छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी. वहीं, तीसरी टीम ने आरोपी के रिश्तेदारों और परिचितों के मोबाइल आदि के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद अब जाकर आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी को पुलिस ने काशीपुर के कुंडा के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस कस्टडी में काशीपुर से हुआ था फरारः उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने फरार आरोपी शाहनवाज के खिलाफ बिजनौर में एनडीपीएस एवं गुंडा एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है. काशीपुर से फरार होने के बाद आरोपी शाहनवाज अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद से लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा.

ऐसे हुआ गिरफ्तारः इस दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि आरोपी शाहनवाज के पास खर्चा पानी खत्म हो गया है और वो कुंडा क्षेत्र में अपने परिचित के पास खर्चा लेने आने वाला है. खर्चा लेकर कहीं बाहर भागने की फिराक में है. जिस पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा.

तमंचा के साथ हुआ गिरफ्तार, कई मुकदमे हैं दर्जः वहीं, पुलिस को शाहनवाज के पास से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, हथकड़ी और रस्सी भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि शाहनवाज के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नगीना थाने में गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के अलावा धारा 307, 504, 506, 353 के मुकदमे दर्ज हैं. उत्तराखंड के भतरौजखान और काशीपुर में भी एनडीपीएस एक्ट के अलावा गैंगस्टर आदि मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.

काशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार,

काशीपुरः आखिरकार पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी हाथ आ गया है. आरोपी ने कई दिनों तक पुलिस की जमकर कसरत कराई. बीते जून महीने में आरोपी शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर काशीपुर से हथकड़ी और रस्सी समेत फरार हो गया था.

बता दें कि बीती 19 जून को अल्मोड़ा पुलिस एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपी शाहनवाज को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर ले जा रही थी. इसी दौरान 20 जून की सुबह शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस के एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर शाहनवाज के खिलाफ धारा 224 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.

Shahnawaz absconding from police custody
फरार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की पहली टीम ने घटनास्थल के आसपास और आरोपी के भागने के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जबकि, दूसरी टीम ने फरार आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों, परिजनों और रिश्तेदारों के संबंध में जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ेंः पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश बरेली से गिरफ्तार, दारोगा पर किया था जानलेवा हमला

साथ ही आरोपी के छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी. वहीं, तीसरी टीम ने आरोपी के रिश्तेदारों और परिचितों के मोबाइल आदि के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद अब जाकर आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी को पुलिस ने काशीपुर के कुंडा के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस कस्टडी में काशीपुर से हुआ था फरारः उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने फरार आरोपी शाहनवाज के खिलाफ बिजनौर में एनडीपीएस एवं गुंडा एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है. काशीपुर से फरार होने के बाद आरोपी शाहनवाज अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद से लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा.

ऐसे हुआ गिरफ्तारः इस दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि आरोपी शाहनवाज के पास खर्चा पानी खत्म हो गया है और वो कुंडा क्षेत्र में अपने परिचित के पास खर्चा लेने आने वाला है. खर्चा लेकर कहीं बाहर भागने की फिराक में है. जिस पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा.

तमंचा के साथ हुआ गिरफ्तार, कई मुकदमे हैं दर्जः वहीं, पुलिस को शाहनवाज के पास से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, हथकड़ी और रस्सी भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि शाहनवाज के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नगीना थाने में गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के अलावा धारा 307, 504, 506, 353 के मुकदमे दर्ज हैं. उत्तराखंड के भतरौजखान और काशीपुर में भी एनडीपीएस एक्ट के अलावा गैंगस्टर आदि मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Jul 13, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.