ETV Bharat / state

जसपुरः सरकारी अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला डॉक्टर पर दोहरा लाभ लेने का आरोप

काशीपुर की रहने वाली डॉक्टर नेहा चौहान एक साल से ज्यादा समय से यहां संविदा पर तैनात हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला डॉक्टर अस्पताल में रहकर दोहरा लाभ उठा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं का इलाज कर उन्हें प्रसव के लिए अपने काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाने को मजबूर करती हैं. जहां पर इलाज कर मोटी रकम वसूलती हैं.

काशीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:20 PM IST

जसपुरः नगर में सरकारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अपने निजी अस्पताल में ले जाकर महंगे दामों में डिलीवरी कराने का मामला सामने आया है. यहां सरकारी अस्पताल में संविदा पर तैनात एक महिला डॉक्टर पर दोहरा लाभ उठाने के आरोप लगे हैं.

महिला डॉक्टर पर दोहरा लाभ लेने का आरोप.

बता दें कि, डेढ़ लाख से ज्यादा की आबादी वाले जसपुर शहर में मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. मरीज भी यही उम्मीद लगाकर आते हैं कि उन्हें इस सरकारी अस्पताल में सस्ता इलाज मुहैया हो सकेगा, लेकिन संसाधन तो कभी सुविधाओं की कमी के चलते यह हमेशा सुर्खियों में रहता है. इन दिनों भी इस सामुदायिक केंद्र में तैनात डॉक्टरों का नया मामला सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुरः दंपति पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल, जसपुर के सरकारी अस्पताल में तैनात कुछ डॉक्टर दोहरा लाभ उठा रहे हैं. साथ ही भोली-भाली जनता को जमकर लूट रहे हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर अपने निजी अस्पतालों को मोटी कमाई का जरिया बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महिला डॉक्टर का सामने आया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला डॉक्टर संविदा पर तैनात है. जहां पर वो सरकार से मोटी सैलरी ले रही हैं. वहीं, इसी की आढ़ में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव अपने निजी अस्पताल में करा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः बंद पड़ी शुगर मिल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर की रहने वाली डॉक्टर नेहा चौहान बीते एक साल से ज्यादा समय से यहां संविदा पर तैनात हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला डॉक्टर अस्पताल में रहकर दोहरा लाभ उठा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं का इलाज कर उन्हें प्रसव के लिए अपने काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाने को मजबूर करती हैं. नर्सिंग होम ले जाकर नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूलती हैं.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनाव: मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, मत पेटियों में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर रोज सरकारी अस्पताल के बाहर डॉक्टर की निजी नर्सिंग होम की एंबुलेंस आती है. जो मरीज को लेकर जाती है. इतना ही इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला डॉक्टर के नर्सिंग होम के नाम से संचालित एंबुलेंस मरीजों को ढो रही है.

वहीं, महिला डॉक्टर ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके द्वारा किसी भी मरीज को अपने नर्सिंग होम ले जाने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है. उन्होंने अपने नर्सिंग होम की एंबुलेंस बुलाने के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मरीज अपने इच्छा के मुताबिक उनके नर्सिंग होम पर आते हैं.

ये भी पढ़ेंः हाल-ए-उत्तराखंड मौसमः इन पांच पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी, मैदानी जिलों में हल्की बारिश

उधर, मामले पर सीएचसी के चिकित्साधीक्षक हितेश शर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले की जांच की जाएगी.

जसपुरः नगर में सरकारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अपने निजी अस्पताल में ले जाकर महंगे दामों में डिलीवरी कराने का मामला सामने आया है. यहां सरकारी अस्पताल में संविदा पर तैनात एक महिला डॉक्टर पर दोहरा लाभ उठाने के आरोप लगे हैं.

महिला डॉक्टर पर दोहरा लाभ लेने का आरोप.

बता दें कि, डेढ़ लाख से ज्यादा की आबादी वाले जसपुर शहर में मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. मरीज भी यही उम्मीद लगाकर आते हैं कि उन्हें इस सरकारी अस्पताल में सस्ता इलाज मुहैया हो सकेगा, लेकिन संसाधन तो कभी सुविधाओं की कमी के चलते यह हमेशा सुर्खियों में रहता है. इन दिनों भी इस सामुदायिक केंद्र में तैनात डॉक्टरों का नया मामला सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुरः दंपति पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल, जसपुर के सरकारी अस्पताल में तैनात कुछ डॉक्टर दोहरा लाभ उठा रहे हैं. साथ ही भोली-भाली जनता को जमकर लूट रहे हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर अपने निजी अस्पतालों को मोटी कमाई का जरिया बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महिला डॉक्टर का सामने आया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला डॉक्टर संविदा पर तैनात है. जहां पर वो सरकार से मोटी सैलरी ले रही हैं. वहीं, इसी की आढ़ में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव अपने निजी अस्पताल में करा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः बंद पड़ी शुगर मिल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर की रहने वाली डॉक्टर नेहा चौहान बीते एक साल से ज्यादा समय से यहां संविदा पर तैनात हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला डॉक्टर अस्पताल में रहकर दोहरा लाभ उठा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं का इलाज कर उन्हें प्रसव के लिए अपने काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाने को मजबूर करती हैं. नर्सिंग होम ले जाकर नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूलती हैं.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनाव: मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, मत पेटियों में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर रोज सरकारी अस्पताल के बाहर डॉक्टर की निजी नर्सिंग होम की एंबुलेंस आती है. जो मरीज को लेकर जाती है. इतना ही इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला डॉक्टर के नर्सिंग होम के नाम से संचालित एंबुलेंस मरीजों को ढो रही है.

वहीं, महिला डॉक्टर ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके द्वारा किसी भी मरीज को अपने नर्सिंग होम ले जाने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है. उन्होंने अपने नर्सिंग होम की एंबुलेंस बुलाने के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मरीज अपने इच्छा के मुताबिक उनके नर्सिंग होम पर आते हैं.

ये भी पढ़ेंः हाल-ए-उत्तराखंड मौसमः इन पांच पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी, मैदानी जिलों में हल्की बारिश

उधर, मामले पर सीएचसी के चिकित्साधीक्षक हितेश शर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले की जांच की जाएगी.

Intro:summary_जसपुर अस्पताल मे संविदा पर तेनात एक महिला चिकित्सक पर दोहरा लाभ उठाने के आरोप लग रहे हें। महिला चिकित्सक द्वारा सरकारी अस्पताल मे आने वाली गर्भवती महिलाओं को अपने निजी अस्पताल म ेले जा कर मेंहगे दामों पर डिलेवरी कराने का मामला प्रकाष मे आ रहा हे।

एंकर-जसपुर के सराकरी अस्पताल मे तेैनात कुच्छ चिकित्सक दोहरा लाभ उठाने मे लगे हें।संविदा पर तैनात कुच्छ ख्किित्सक अपने निजी अस्पतालों को आगे बढाकर मोटी कमाई का जरिया बना रहे हें।ऐसा ही एक मामला महिला चिकित्सक का सामने आ रहा हे।लोगों का आरोप हे कि उक्त महिला चिकित्सक संविदा पर तैनात हो कर जहाॅ सराकर से मोटी तंखुवा वसूल रही हें वही इसी की आड मे इलाज को सरकारी अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव अपने निजी अस्पताल मे करा कर वारे के न्यारे कर रही हे।Body:वीओं- डेढ लाख से अधिक आबादी वाले इस जसपुर षहर मे मात्र एक सामुदायिक केन्द्र हे।यहाॅ इलाज को हर रोज सैक्डों मरीज यही उम्मीद लगा कर आते हें कि उन को इस सरकारी अस्पताल मे सस्ता इलाज मुहयया हो सकेगा।कभी संसाधन तो कभी स्वीधाओं के चलते हमेषा सुर्खियों मे रहने वाले इस सामुदायिक केन्द्र मे तैनात चिकित्यकों का नया मामला सुर्खियाॅ बटोरने मे लगा हे। काषीपुर की रहने वाली नेहा चैहान नामक चिक्तिसक बीते एक वर्ष से अधिक समय से यहाॅ संविदा पर तैनात हे।महिला चिक्तिसक नेहा चैहान हर रोज मेहज ओपीडी करते ही देखी जाती हें।लोगों का आरोप हे कि महिला चिक्तिसक नेहा चैहान यहाॅ अस्पताल मे रह कर दोहरा लाभ उठा रही हें। चिक्तिसक नेहा चैहान जसपुर मे के सरकारी अस्पताल मे गर्भवती महिलाओं का इलाज कर उन को प्रस्व के लिये अपने काषीपुर स्थित निजी अस्पताल मे ले जाने को मजबूर करती हें।तथा अपने नर्सिंग होम ले जा कर नोरमल व सीजर डीलेवरी के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती हे।लोगों का यह भी आरोप हे कि हर रोज सरकारी अस्पताल के बहार चिक्तिसक नेहा चैहान के निजी नसिंग होम की एम्बुलेंस आती हे जो सहीं मरीज को बैठा कर ले जाती इतना ही नही मरीज को बैठाने मे कुच्छ आषा कार्यकर्ती भी देखी जा सकती हें।जिस से माना जा रहा हे कि महिला चिक्तिसक द्वारा एक गठजोड के साथ पूरा खेल खेला जा रहा हे।
बाईट-महिपाल,दुकानदार,चषमदीद जसपुर।
बाईट-सुदेष कुमार, दुकानदार,चषमदीद जसपुर।
बाईट-प्रदीप कुमार,दुकानदार,चषमदीद जसपुर।

इसी से जुडी एक वीडियों भी वायरल हो रही हे जिस मे सरकारी अस्पताल के बहार से एक गर्भवती महिला को बैठाया जा रहा हे।एम्बुलेंस पर काषीपुर स्तिथ एक नसिंग होम को नाम लिखा दियाई दे रहा हे।जेा कि लोगों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को पुखता कर रहा हे।वहीं इस विष्य पर डा0 नेहा चैहान ने अपना पक्ष
रखते हुए लग रहे आरोपों को नाकारते हुए कहा कि उन के द्वारा किसी भी मरीज को अपने नसिंग होम ले जाने के लिये मजबूर नही किया जा ता हे।साथ अपने नसिंग होम की एम्बुलेंस बुलाने के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया हे।
बाईट-डा0 नेहा चैहान,महिला रोग विषेषज्ञ,सीएचसी जसपुर।
Conclusion:

वहीं जब इस बाबत सीएचसी के चिकित्साधिक्षक हितेष षर्मा सवाल किया तो उन होने ऐसी किसी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि मामला संज्ञान मे आने के बाद इस की जाॅच की जायगी।
बाईट- हितेष षर्मा, चिकित्साधिक्षक सीएचसी जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.