रुद्रपुर: साइबर थाना पुलिस ने ट्रेजरी अधिकारी बन कर रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी से साढ़े दस लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से दो मोबाइल, 16 सिम कार्ड और 6 डेबिड कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
साइबर थाना पुलिस ने ट्रेजरी ऑफिसर बन कर लोगों के साथ ठगी करने वाले ठग को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम ने 15 दिनों तक पश्चिम बंगाल और बिहार में डेरा डाला था. साइबर पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी निवासी रिटायर्ड चिकित्साधिकारी हरीश लाल ने 26 अक्टूबर 22 को मुकदमा दर्ज करा कर बताया की ट्रेजरी अधिकारी बनकर इसने साढ़े दस लाख रुपए ठग लिए हैं.
जिसपर टीम का गठन कर जांच की गई. जिसमें साइबर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. टीम को कोलकाता और बिहार में भेजा गया. जहां पर ठग द्वारा इस्तेमाल किये गये एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिससे आरोपी की पहचान हो पाई. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी ठग को पश्चिम बंगाल कोलकता के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक शॉ बताया, जो वैशाली बिहार का रहने वाला है. आरोपी से टीम ने दो फोन, 16 सिम, 6 डेबिट कार्ड बरामद किये हैं. आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी एक ठगी का मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया पकड़ा गया साइबर ठग को पहले भी कोलकाता में जेल भेजा जा चुका है. जेल से छूटने के बाद साइबर ठग अभिषेक अपने काम को और भी शांतिर तरीके से करने लगा. पकड़े गये साइबर ठग द्वारा देश में अन्य लोगों के साथ भी ठगी को अंजाम दिये जाने की आशंका है. जिसकी जानकारी अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क कर जुटायी जा रही है.