उधम सिंह नगरः सितारगंज में किच्छा रोड पर पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मौके पर पुलिस ने युवक से 315 बोर की पांच कंट्रीमेड पिस्टल बरामद की है. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसिया अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने किच्छा रोड के कठंगरी मोड़ पर एक युवक को दबोचा. युवक से तलाशी लेने पर 315 बोर की पांच कंट्रीमेड पिस्टल बरामद हुआ है.
सितारगंज कोतवाल संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया युवक उत्तरप्रदेश के अमरिया का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.