खटीमा: कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार बाइक बरामद की है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस हल्दी बेरियर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम राकेश कुमार यादव उर्फ राजू बंगाली निवासी थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत है.
पढ़ें- हाई कोर्ट के आदेश पर उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निलंबित
खटीमा कोतवाल संजय पाठक के मुताबिक, जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उन्हें तीन और बाइक चोरी होने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन और बाइक को बरामद किया गया. इन सभी बाइक को चोरी होने की शिकायत सितारगंज थाने में दर्ज है.