ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल - छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

rudrapur
rudrapur
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:37 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने पंतनगर थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया. इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने भी स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

नाबालिग से छेड़छाड़

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उनकी नाबालिग बेटी 6 जून की शाम को घर के बाहर पास घूम रही थी. तभी नगला निवासी पवन शर्मा ने उसके साथ अभद्रता करने की कोशिश की, जिसका लड़की ने विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट की. पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी मां को दी.

पढ़ें- ऋषिकेश में बंद गोदाम से संदूक में मिला नर कंकाल, पुलिस के उड़े होश

इसके बाद परिजनों ने पंतनगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सात जून की शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया. पंतनगर एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी पर एक महिला ने उसकी बेटी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बीती 28 फरवरी को पुलिस ने 2.29 ग्राम स्मैक के साथ मनोज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो इसमें एक नाम हर्षवर्धन सिंह निवासी हर्षू निवासी तहसील रोड का भी सामने आया था. पुलिस ने मंगलवार को एक्सचेंज भवन के सामने की गली से हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने पंतनगर थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया. इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने भी स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

नाबालिग से छेड़छाड़

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उनकी नाबालिग बेटी 6 जून की शाम को घर के बाहर पास घूम रही थी. तभी नगला निवासी पवन शर्मा ने उसके साथ अभद्रता करने की कोशिश की, जिसका लड़की ने विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट की. पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी मां को दी.

पढ़ें- ऋषिकेश में बंद गोदाम से संदूक में मिला नर कंकाल, पुलिस के उड़े होश

इसके बाद परिजनों ने पंतनगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सात जून की शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया. पंतनगर एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी पर एक महिला ने उसकी बेटी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बीती 28 फरवरी को पुलिस ने 2.29 ग्राम स्मैक के साथ मनोज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो इसमें एक नाम हर्षवर्धन सिंह निवासी हर्षू निवासी तहसील रोड का भी सामने आया था. पुलिस ने मंगलवार को एक्सचेंज भवन के सामने की गली से हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.