काशीपुर: फाइनेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. काशीपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बांसफौड़ान क्षेत्र के रहने वाले महेशपुरा निवासी कैलाश चन्द्र ने काशीपुर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2015 में उनकी मुलाकात अलीगंज रोड निवासी चन्द्र प्रकाश सिंह से हुई थी. चन्द्र प्रकाश ने उन्हें पीकेएस म्यूचुअल बैनिफिट इण्डिया लि. स्कीम के बारे में बताया था. साथ ही कहा था वो इसे जल्द ही बैंक में तब्दील कर देगा. इससे साथ में काम करने वाले तमाम लोगों को बैंक में रोजगार मिलेगा. चन्द्र प्रकाश ने कंपनी की आरडी, एफडी, इक्वैटिंग शेयर और लोन फाइनेंस स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी.
पढ़ें- मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
कैलाश के मुताबिक सबसे पहले उसने ही पीकेएस में अपना एकाउंट खोलते हुए 500 रुपये महीने की एफडी से शुरूआत की थी, जोकि पांच साल चलनी थी. 39 किश्त के रूप में करीब 19,500 रुपये उसने जमा किये और 10 हजार रुपये की एफडी करायी थी. लेकिन आज तक उसे पैसा नहीं मिला है. अलबत्ता नौकरी का प्रलोभन देकर उसके ऑफिस में रख लिया और अन्य लोगों की भी एफडी, आरडी कैलाश के जरिए करवाई.
कैलाश के अनुसार पहले लोगों को जमा पैसा पर ब्याज मिलता रहा. लेकिन वर्ष 2019 आते-आते पैसा मिलना बंद हो गया. कैलाश का आरोप है कि चन्द्र प्रकाश ने उसके समेत 8-9 लोगों के करीब 2 लाख 48 हजार 931 रुपये गबन कर लिये गये.
तहरीर में कहा गया कि एजेंट भूरा पुत्र बुद्धा निवासी कुण्डा द्वारा करायी गई 52 गरीब मजदूर की आरडी और एफडी के रुपए भी चन्द्रप्रकाश ने धोखाधड़ी से हड़प कर लिए. चन्द्र प्रकाश ने कुछ ग्राहकों को चेक दिए थे वो भी बाउंस हो गए है. रकम पर चन्द्र प्रकाश ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चन्द्र प्रकाश के खिलाफ धारा 406, 420, 504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया. एसआई जावेद मलिक ने बताया कि आरोपी चन्द्र प्रकाश काशीपुर का मकान बेचकर भागने के फिराक में था कि उसे गिरफ्तार कर लिया.
वाहन चोर गिरोह का जल्द होगा खुलासा
काशीपुर समेत आसपास के क्षेत्रों पिछले काफी समय से सक्रिय वाहन चोर का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.