ETV Bharat / state

किच्छा में व्यापारी के बेटे के दो हमलावर गिरफ्तार, बाकी की तलाश में दबिश जारी - accused arrested f

किच्छा के व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट (Kiccha businessman son assaulted) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:00 AM IST

रुद्रपुर: किच्छा के लालपुर टोल प्लाजा (Kichha Lalpur Toll Plaza) से कुछ दूरी पर जगदीप हंसपाल पर हमला कर घायल करने वाले बदमाशों में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Kichha assault accused arrested) कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार और डंडे बरामद किए हैं. जबकि घटना में अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

किच्छा के व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट (Kiccha businessman son assaulted) के मामले में किच्छा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 4-5 महीने पहले जगदीप हंसपाल तथा ओमबीर यादव उर्फ बिल्ला के बीच कबाना बार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बिल्ला ने हमें फोन कर बुलाया. जब तक हम वहां पर पहुंचे तब तक जगदीप वहां से चला गया था. हम लोग तभी से इसकी तलाश में थे. 11 नवंबर को जगदीप आकांक्षा ऑटोमोबाइल के सामने देखा गया. हम उसके निकलने का लगभग 2 घंटे तक इंतजार करते रहे.
पढ़ें-सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

बिल्ला अपने दोस्त हरमन की स्कॉर्पियो लाया था तो हमने उसके द्वारा की गयी बदसलूकी का सबक सिखाने का फैसला लिया. फिर बिल्ला को स्कॉर्पियो में छोड़कर हम अपने दोस्त आकाश यादव उर्फ इक्का को बुलाने चले गये, फिर हमने वहां से 2 बाइक ली. एक बाइक पर दोनों तथा दूसरी बाइक पर आकाश यादव तथा स्कॉर्पियो में ओमबीर यादव उर्फ बिल्ला बैठकर उसका पीछा करने लगे. लालपुर टोल से थोड़ी दूर निकलने के बाद उन्होंने जगदीप की स्कूटी में लात मार कर गिरा दिया. इस दौरान वह तुरंत स्कूटी से उठ कर सड़क की दूसरी ओर भाग खड़ा हुआ.
पढ़ें-काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का शिक्षकों पर हत्या का आरोप

जिसके बाद सभी ने पीछा कर उसकी डंडों से पिटाई की और फरार हो गए. गिरफ्तार अभय सक्सेना उर्फ चायना, शुभम यादव उर्फ बुड्ढा निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल (SP City Manoj Kumar Katyal) ने बताया कि युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अन्य दो फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

रुद्रपुर: किच्छा के लालपुर टोल प्लाजा (Kichha Lalpur Toll Plaza) से कुछ दूरी पर जगदीप हंसपाल पर हमला कर घायल करने वाले बदमाशों में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Kichha assault accused arrested) कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार और डंडे बरामद किए हैं. जबकि घटना में अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

किच्छा के व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट (Kiccha businessman son assaulted) के मामले में किच्छा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 4-5 महीने पहले जगदीप हंसपाल तथा ओमबीर यादव उर्फ बिल्ला के बीच कबाना बार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बिल्ला ने हमें फोन कर बुलाया. जब तक हम वहां पर पहुंचे तब तक जगदीप वहां से चला गया था. हम लोग तभी से इसकी तलाश में थे. 11 नवंबर को जगदीप आकांक्षा ऑटोमोबाइल के सामने देखा गया. हम उसके निकलने का लगभग 2 घंटे तक इंतजार करते रहे.
पढ़ें-सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

बिल्ला अपने दोस्त हरमन की स्कॉर्पियो लाया था तो हमने उसके द्वारा की गयी बदसलूकी का सबक सिखाने का फैसला लिया. फिर बिल्ला को स्कॉर्पियो में छोड़कर हम अपने दोस्त आकाश यादव उर्फ इक्का को बुलाने चले गये, फिर हमने वहां से 2 बाइक ली. एक बाइक पर दोनों तथा दूसरी बाइक पर आकाश यादव तथा स्कॉर्पियो में ओमबीर यादव उर्फ बिल्ला बैठकर उसका पीछा करने लगे. लालपुर टोल से थोड़ी दूर निकलने के बाद उन्होंने जगदीप की स्कूटी में लात मार कर गिरा दिया. इस दौरान वह तुरंत स्कूटी से उठ कर सड़क की दूसरी ओर भाग खड़ा हुआ.
पढ़ें-काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का शिक्षकों पर हत्या का आरोप

जिसके बाद सभी ने पीछा कर उसकी डंडों से पिटाई की और फरार हो गए. गिरफ्तार अभय सक्सेना उर्फ चायना, शुभम यादव उर्फ बुड्ढा निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल (SP City Manoj Kumar Katyal) ने बताया कि युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अन्य दो फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.