ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश बरेली से गिरफ्तार, दारोगा पर किया था जानलेवा हमला - पुलिस गिरफ्त से आरोपी फरार

रुद्रपुर में पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी बरेली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर 50 हजार का इनाम था. आरोपी ने दारोगा पर जानलेवा हमला भी किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:00 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह के रुद्रपुर में इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश को एसओजी की टीम ने यूपी के बरेली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 4 जुलाई को महिला का पर्स लूट कर भागने के दौरान चेकिंग कर रहे दारोगा पर जानलेवा हमला किया था. हमले के दौरान दारोगा के साथ बदमाश भी घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में आरोपी का इलाज चल रहा था लेकिन 6 जुलाई को आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया था. इसके बाद से उधमसिंह नगर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी.

पुलिस ने आरोपी 18 वर्षीय संजू उर्फ रघु को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी के मुताबिक, आरोपी की धरपकड़ के लिए एसएसपी द्वारा आधा दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया गया था. जांच के दौरान टीम 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए यूपी के बरेली शहर तक पहुंची. मंगलवार को एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बरेली पुलिस लाइन से दबोचा. हालांकि, पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से आरोपी को दबोच लिया. वहीं, आरोपी के साथी को पुलिस 7 जुलाई को ही जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें: दारोगा पर बाइक चढ़ाने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा, SSP ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

ये है मामलाः 4 जुलाई को रुद्रपुर के आवास विकास स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. इसके बाद कंट्रोल रूम से सूचना सिडकुल पुलिस को मिलते ही हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू हो गया. दारोगा मोहन भट्ट ने चेकिंग अभियान चलाते हुए आरोपियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने दारोगा पर बाइक चढ़ाते हुए जानलेवा हमला किया. हमले में दारोगा के साथ ही बाइक सवार दोनों बदमाश भी घायल हो गए थे. अन्य पुलिस कर्मियों ने दारोगा को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही दोनों आरोपियों को भी चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया. हमले में दारोगा के दोनों पैर फैक्चर हो गए थे. जबकि दोनों बदमाशों का इलाज पुलिस सुरक्षा में चल रहा था. लेकिन 6 जुलाई को संजू उर्फ रघु पुलिस सुरक्षा से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है.

रुद्रपुरः उधमसिंह के रुद्रपुर में इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश को एसओजी की टीम ने यूपी के बरेली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 4 जुलाई को महिला का पर्स लूट कर भागने के दौरान चेकिंग कर रहे दारोगा पर जानलेवा हमला किया था. हमले के दौरान दारोगा के साथ बदमाश भी घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में आरोपी का इलाज चल रहा था लेकिन 6 जुलाई को आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया था. इसके बाद से उधमसिंह नगर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी.

पुलिस ने आरोपी 18 वर्षीय संजू उर्फ रघु को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी के मुताबिक, आरोपी की धरपकड़ के लिए एसएसपी द्वारा आधा दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया गया था. जांच के दौरान टीम 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए यूपी के बरेली शहर तक पहुंची. मंगलवार को एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बरेली पुलिस लाइन से दबोचा. हालांकि, पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से आरोपी को दबोच लिया. वहीं, आरोपी के साथी को पुलिस 7 जुलाई को ही जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें: दारोगा पर बाइक चढ़ाने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा, SSP ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

ये है मामलाः 4 जुलाई को रुद्रपुर के आवास विकास स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. इसके बाद कंट्रोल रूम से सूचना सिडकुल पुलिस को मिलते ही हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू हो गया. दारोगा मोहन भट्ट ने चेकिंग अभियान चलाते हुए आरोपियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने दारोगा पर बाइक चढ़ाते हुए जानलेवा हमला किया. हमले में दारोगा के साथ ही बाइक सवार दोनों बदमाश भी घायल हो गए थे. अन्य पुलिस कर्मियों ने दारोगा को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही दोनों आरोपियों को भी चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया. हमले में दारोगा के दोनों पैर फैक्चर हो गए थे. जबकि दोनों बदमाशों का इलाज पुलिस सुरक्षा में चल रहा था. लेकिन 6 जुलाई को संजू उर्फ रघु पुलिस सुरक्षा से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.