ETV Bharat / state

चाचा को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के मामले में आरोपी पर कार्रवाई, जांच में खुली पोल - ईटीवी भारत उत्तराखंड

चाचा को रेप के झूठे केस में फंसाने के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने दंपति के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए भोजीपुरा थाना पुलिस को भतीजा सुपुर्द कर दिया है. 30 जून को भतीजे ने पुलभट्टा थाने में चाचा के खिलाफ तहरीर दी थी.

uncle
uncle
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 3:14 PM IST

उधमसिंह नगर: चाचा को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने का प्रयास करने के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने दंपति के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. दरअसल यूपी के भोजीपुरा थाने में भतीजे के खिलाफ चाचा द्वारा 21 जून को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद आरोपी भतीजा फरार चल रहा था. साथ ही भतीजे ने केस से बचने के लिए झूठी कहानी बनाते हुए चाचा के खिलाफ थाने में झूठी तहरीर दी थी.

30 जून को भतीजे ने दर्ज कराया था मुकदमा: पुलिस के मुताबिक 30 जून को गांव अधकटा ब्रहमनान निवासी भतीजे ने पुलभट्टा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी के साथ चाचा और उनके तीन अन्य साथियों ने मिलकर पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास चाकू और तमंचे के बल पर आम के बाग में दुष्कर्म किया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए, जब जांच की गई, तो मामला झूठा निकला.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दी 20 साल की सजा

भतीजे और उसकी पत्नी पर हुई चालानी कार्रवाई: जांच के दौरान पता चला कि चाचा ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने के संबंध में आरोपी भतीजे के खिलाफ थाना भोजीपुरा में 21 जून को अभियोग पंजीकृत कराया था, तब से आरोपी फरार चल रहा था. पूछताछ करने पर आरोपी भतीजे ने बताया कि थाना पुलभट्टा में बलात्कार का झूठा अभियोग अपने चाचा के खिलाफ दर्ज कराने आया था, ताकि वह राजीनामा कर लें. मामले में थाना पुलिस ने आरोपी भतीजे और उसकी पत्नी के खिलाफ चालान कर आरोपी भतीजे को हिरासत में लेते हुए उत्तरप्रदेश के भोजीपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें: मंदिर जा रही युवती को श्मशान घाट ले जाकर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया, दोनों आरोपी गिरफ्तार

उधमसिंह नगर: चाचा को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने का प्रयास करने के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने दंपति के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. दरअसल यूपी के भोजीपुरा थाने में भतीजे के खिलाफ चाचा द्वारा 21 जून को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद आरोपी भतीजा फरार चल रहा था. साथ ही भतीजे ने केस से बचने के लिए झूठी कहानी बनाते हुए चाचा के खिलाफ थाने में झूठी तहरीर दी थी.

30 जून को भतीजे ने दर्ज कराया था मुकदमा: पुलिस के मुताबिक 30 जून को गांव अधकटा ब्रहमनान निवासी भतीजे ने पुलभट्टा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी के साथ चाचा और उनके तीन अन्य साथियों ने मिलकर पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास चाकू और तमंचे के बल पर आम के बाग में दुष्कर्म किया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए, जब जांच की गई, तो मामला झूठा निकला.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दी 20 साल की सजा

भतीजे और उसकी पत्नी पर हुई चालानी कार्रवाई: जांच के दौरान पता चला कि चाचा ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने के संबंध में आरोपी भतीजे के खिलाफ थाना भोजीपुरा में 21 जून को अभियोग पंजीकृत कराया था, तब से आरोपी फरार चल रहा था. पूछताछ करने पर आरोपी भतीजे ने बताया कि थाना पुलभट्टा में बलात्कार का झूठा अभियोग अपने चाचा के खिलाफ दर्ज कराने आया था, ताकि वह राजीनामा कर लें. मामले में थाना पुलिस ने आरोपी भतीजे और उसकी पत्नी के खिलाफ चालान कर आरोपी भतीजे को हिरासत में लेते हुए उत्तरप्रदेश के भोजीपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें: मंदिर जा रही युवती को श्मशान घाट ले जाकर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया, दोनों आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.