ETV Bharat / state

रुद्रपुर के आपदा पीड़ितों के साथ AAP का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, मुआवजा देने की की मांग

पिछले दिनों आई आपदा के 40 फीसदी पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लोगों ने आपदा प्रभावित लोगों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

rudrapur mein aapda peedito ka pradarshan
आपदा पीड़ितों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 5:21 PM IST

रुद्रपुर: आपदा के एक माह बाद भी 40 फीसदी लोगों को मुआवजा ना मिलने से लोगों में नाराजगी है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में जम कर प्रदर्शन किया. आप नेता नंदलाल ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में फैल साबित हुए है. उन्होंने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला, तो वह आन्दोलन को और तेज करेंगे.

नंदलाल ने शासन-प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित लोगों को चेक मिल चुके हैं लेकिन उनके पड़ोसियों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सभी लोगों को मुआवजा नहीं मिलता तो वह उग्र करेंगे. नंदलाल ने कहा कि आपदा के एक माह बाद भी 60 प्रतिशत लोगों को ही प्रशासन मुआवजा दे पाया है. अभी भी 40 फीसदी गरीब तबके के लोगों को मुआवजा नहीं मिला है.

आपदा पीड़ितों के साथ AAP का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन.

तो वहीं, एसडीएम प्रत्यूष कुमार ने कहा कि जिन भी लोगों का नुकसान हुआ है और उनका सत्यापन हो चुका है. उन्हें जल्द ही मुआवजा मिलेगा. उन्होंने चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि मुआवजा वितरण में लेट होना बताया है. उन्होंने बताया कि अबतक प्रशासन 15 हजार चेक वितरण कर चुका है. जल्द ही बचे हुए लोगो को मुआवजा दिया जाएगा.

पढ़ें- राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया गैरसैंण, सत्ता और विपक्ष दोनों ही देहरादून में विस सत्र कराने के इच्छुक

बता दें, कुमाऊं में 17, 18 और 19 अक्टूबर, 2021 को आपदा आई थी. इस आपदा को करीब एक महीने का वक्त बीत गया है. जल प्रलय से प्रभावित हुए 40 फीसदी लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है.

रुद्रपुर: आपदा के एक माह बाद भी 40 फीसदी लोगों को मुआवजा ना मिलने से लोगों में नाराजगी है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में जम कर प्रदर्शन किया. आप नेता नंदलाल ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में फैल साबित हुए है. उन्होंने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला, तो वह आन्दोलन को और तेज करेंगे.

नंदलाल ने शासन-प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित लोगों को चेक मिल चुके हैं लेकिन उनके पड़ोसियों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सभी लोगों को मुआवजा नहीं मिलता तो वह उग्र करेंगे. नंदलाल ने कहा कि आपदा के एक माह बाद भी 60 प्रतिशत लोगों को ही प्रशासन मुआवजा दे पाया है. अभी भी 40 फीसदी गरीब तबके के लोगों को मुआवजा नहीं मिला है.

आपदा पीड़ितों के साथ AAP का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन.

तो वहीं, एसडीएम प्रत्यूष कुमार ने कहा कि जिन भी लोगों का नुकसान हुआ है और उनका सत्यापन हो चुका है. उन्हें जल्द ही मुआवजा मिलेगा. उन्होंने चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि मुआवजा वितरण में लेट होना बताया है. उन्होंने बताया कि अबतक प्रशासन 15 हजार चेक वितरण कर चुका है. जल्द ही बचे हुए लोगो को मुआवजा दिया जाएगा.

पढ़ें- राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया गैरसैंण, सत्ता और विपक्ष दोनों ही देहरादून में विस सत्र कराने के इच्छुक

बता दें, कुमाऊं में 17, 18 और 19 अक्टूबर, 2021 को आपदा आई थी. इस आपदा को करीब एक महीने का वक्त बीत गया है. जल प्रलय से प्रभावित हुए 40 फीसदी लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.