काशीपुर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कोरोना इलाज को लेकर हो कार्यों के संदर्भ में बातचीत की है. साथ ही जनहित में अपनी तरफ से सहयोग का लिखित प्रस्ताव दिया. वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने उपजिलाधिकारी से कोविड-19 कंट्रोल रूम और कोविड सेंटर के लिए कांग्रेस नवचेतना भवन देने की बात कही.
आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि आज आम लोगों के पास कोरोना बीमारी के चलते निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है. जिसकी वजह से लोग सरकारी अस्पताल का रुख कर रहे हैं. ऐसे में राजकीय चिकित्सालय में इलाज की क्या व्यवस्था है और किस व्यवस्था की कमी है, इस विषय में सीएमओ से बात की.
उन्होंने कहा कि वहां जाने पर ज्ञात हुआ कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की पाइप लाइन बिछी हुई है, लेकिन ऑक्सीजन नहीं है. अस्पताल में कोई फिजीशियन नहीं है. वेंटिलेटर है, लेकिन उसे संचालित करने के लिए टेक्नीशियन नहीं है.
ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड तोड़ः हरिद्वार में शुक्रवार को मिले 1363 कोरोना संक्रमित, 4 लोगों की मौत
दीपक बाली ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रस्ताव दिया कि जो भी संसाधन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. वह सब उनकी तरफ से प्रदान किया जाएगा. साथ ही अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाने को कहा. जिससे कोरोना संक्रमित गरीब लोगों का इलाज इसी राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क हो सके.
कांग्रेस नेता भी आगे आए
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने शासन और प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है. संदीप सहगल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सीमित बेड होने के कारण लोग परेशान हैं. लोग बेड नहीं मिलने से दूसरे शहरों में भाग रहे हैं. जिसकी वजह से काशीपुर की स्थिति सही नहीं है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड आवश्यकता अनुसार बढ़ाना आवश्यक है.
संदीप सहगल ने उपजिलाधिकारी से कोविड-19 कंट्रोल रूम और कोविड सेंटर के लिए कांग्रेस नवचेतना भवन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की सुविधा के लिए प्रशासन की हर संभव मदद करने को है. संकट की इस घड़ी में हम शासन प्रशासन के साथ हैं.